विज्ञापन

धोखेबाज न‍िकला ज‍िगरी यार: जिस दोस्त पर आंख मूंदकर किया भरोसा, वही ले भागा पत्नी और ढाई साल का बच्चा

मध्‍य प्रदेश के पन्ना जिले में एक युवक ने दोस्त की पत्नी और ढाई साल के बेटे को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले लिया. पुलिस की निष्क्रियता से परेशान पति ने हाई कोर्ट का रुख किया. हाई कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए महिला और बच्चे की तत्काल तलाश और 5 जनवरी तक अदालत में पेशी के आदेश दिए.

धोखेबाज न‍िकला ज‍िगरी यार: जिस दोस्त पर आंख मूंदकर किया भरोसा, वही ले भागा पत्नी और ढाई साल का बच्चा
फोटो AI से प्रतीकात्मक रूप में बनाई गई है.

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स‍िमर‍िया इलाके में दोस्ती और भरोसे को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त का विश्वास तोड़ा और उसकी पत्नी व मासूम बच्चे को लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है.

पत्‍नी को द‍िया शादी का झांसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, याचिकाकर्ता का कहना है कि आरोपी युवक, जो उसके साथ काम करता था, ने उसकी पत्नी को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और फिर उसे अपने साथ ले गया. आरोपी महिला के साथ याचिकाकर्ता के तीन बच्चों में सबसे छोटे, ढाई साल के बेटे को भी अपने साथ ले गया. पीड़ित ने अदालत में यह भी बताया कि पुलिस इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है. 

5 जनवरी 2025 तक कोर्ट में पेश करने का आदेश

सुनवाई के दौरान जस्टिस देवनारायण मिश्रा और जस्टिस पुष्पेंद्र यादव की खंडपीठ ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई. अदालत ने स्पष्ट आदेश दिए कि महिला और बच्चे की तुरंत तलाश की जाए. कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि याचिकाकर्ता की पत्नी 5 जनवरी 2026 तक अदालत में अनिवार्य रूप से पेश की जाए. साथ ही पन्ना पुलिस को चेतावनी दी गई कि किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पन्‍ना में चर्चा का व‍िषय बना मामला 

मामला पूरे पन्ना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोग इस घटना को देखकर कह रहे हैं कि आजकल दोस्ती पर भरोसा करना आसान नहीं रहा. जिले में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां दोस्ती में विश्वास टूटता देखा गया है. इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कभी-कभी नजदीकी दोस्त भी गहरे धोखे का कारण बन सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- सागर में दिल दहला देने वाली घटना, मां ने दो मासूम बच्चों के साथ फांसी लगाकर दी जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close