Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से भ्रष्टाचार की एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप यही कहेंगे कि 'अरे ऐसा भी होता है क्या.' ग्वालियर ( Gwalior) की केंद्रीय जेल (Central Jail) में कैदियों से उनके परिजनों की मिलाई (मुलाकात) के नाम पर स्टाफ द्वारा पैसे लिए जाने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा करता हुआ एक वीडियो वायरल हो गया है. जिससे पूरे जेल - प्रशासन में हडकंप मच गया है.
इस वायरल वीडियो ने प्रशासन की पोल खोल दी है. पता नहीं ये गंदा खेल कब से चल रहा होगा. Video Viral होने के बाद जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है साथ ही जांच के आदेश भी दिए गए हैं.
ग्वालियर सेंट्रल जेल में कैदियों से मिलाई के बदले वसूले जा रहे थे पैसे#NDTVMPCG #Gwalior #ViralVideos pic.twitter.com/0oXqXVC1Ow
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 5, 2024
मुलाकात के नाम पर पैसे ऐंठने का काला खेल
जेल में मुलाकात और सामान पहुंचाने के नाम पर वसूली के आरोप तो पहले भी लगते रहे हैं. दबी जुबान से लोग इसके बारे में काफी कुछ कहते हैं, अब तक तो सबकुछ दबा हुआ ही था लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद सभी को खुलकर कहने का मौका भी मिल गया है.
जेल-प्रशासन के दावों की खुली पोल
जेल - प्रशासन लाख दावे करे लेकिन इस वायरल वीडियो ने उसके सारे दावों की पोल खोल दी है. यह वीडियो एक युवक ने लाइव बनाया है. 1.57 मिनट के इस वीडियो में एक युवक कैमरे पर लाइव आकर बता रहा है कि वह सेंट्रल जेल ग्वालियर में है और इसके बाद वह मिलाई के नाम पर रिश्वत वसूली की बात कहता है. चेक शर्ट पहने युवा वीडियो में बता रहा है कि जेल में रिश्वत लेकर बंदियों से मिलाई कराई जाती है. युवक ने फिर अपने एक साथी का रिश्वत देकर मिलाई के लिए जाते हुए वीडियो भी शूट किया और फिर इसे वायरल कर हंगामा मचा दिया.
प्रशासन में गया हड़कंप
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही ग्वालियर से लेकर भोपाल तक जेल विभाग में हड़कम्प मच गया. केंद्रीय जेल ग्वालियर के जेलर ए एस नरवरिया ने बताया कि हालांकि इस मामले की उनके यहां अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन वीडियो में दिख रहे जेल प्रहरी की पहचान सतेंद्र हरषाना के रूप में हुई है. उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.साथ ही पूरे मामले की जांच भी कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh: मांग रहा था ठेकेदार से डेढ़ लाख की रिश्वत, ACB की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
( इस वीडियो की NDTV पुष्टि नहीं करता )