विज्ञापन

ई-समन प्रणाली लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश, केन्द्रीय मंत्री शाह ने की तारीफ

MP News: ई-समन प्रणाली लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना है. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की तारीफ की है. 

ई-समन प्रणाली लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना मध्यप्रदेश, केन्द्रीय मंत्री शाह ने की तारीफ

Madhya Pradesh News: ई-समन प्रणाली लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. इसके लिए केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की तारीफ की है. शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यालय में मध्यप्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव  भी शामिल हुए थे. बैठक में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित प्रावधानों के क्रियान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. 

अमित शाह ने की सराहना

केंद्रीय मंत्री शाह ने प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि ई-समन प्रणाली लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है.इस नई व्यवस्था के लिए केंद्रीय मंत्री शाह ने प्रदेश की सराहना की और अन्य राज्यों को इसका अनुसरण करने की सलाह दी. 

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बताया कि प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए वृहद स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

आगामी दो सालों में पुलिस बल में फॉरेंसिक साइंस के विशेषज्ञों की भर्ती और ट्रेनिंग का काम चरणबद्ध रूप से पूरा किए जाने का लक्ष्य है. 

ये भी पढ़ें 

CM खुद करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने बताया कि प्रदेश में नए कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत आधुनिक संसाधनों के प्रयोग से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जा रहा है. इसके द्वारा न्याय प्रक्रिया आसान हुई है, पुलिस का समय बच रहा है और चिकित्सकों की असुविधा कम हुई है. एक ओर जहां जेल से बंदियों को लाने-ले-जाने में पुलिस बल की असुविधा कम हो रही है, वहीं दूसरी ओर जनता को कम समय में न्याय मिल रहा है. केन्द्रीय गृह मंत्री शाह को बताया गया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रतिमाह और मुख्य सचिव प्रत्येक 15 दिन में नए कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

ये भी पढ़ें MP की 5 जातियों को पिछड़ा वर्ग सूची में शामिल करने पर हुई सुनवाई,अब राष्ट्रीय आयोग को भेजी जाएगी रिपोर्ट 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close