Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं. धार विधानसभा (Dhar Assembly) में होने जा रहे मुकाबले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अलग ही विरोध देखने को मिला. धार विधानसभा से BJP प्रत्याशी नीना विक्रम वर्मा (Neena Vikram Verma) को प्रचार के दौरान काले झंडे दिखाए गए. खबर सोमवार की है जहां कुछ ग्रामीणों ने BJP उम्मीदवार नीना वर्मा को प्रचार के दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों तथा BJP कार्यकर्ताओं में कहासुनी भी हुई. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने नीना वर्मा का जमकर विरोध किया और उन्हें प्रचार नहीं करने दिया. वहीं, इस घटना के बाद BJP प्रत्याशी नीना वर्मा को वापस लौटना पड़ा.
नाराज ग्रामीणों का किस बात पर फूटा गुस्सा?
आपको बता दें कि गुस्साए ग्रामीणों ने काले झंडे के अलावा पोस्टर भी लिए हुए थे. इन पोस्टर पर लिखा हुआ था, 'भाजपा का 15 सालों में कोई विकास नहीं'. तमाम लोगों ने एकजुट होकर इन पोस्टरों के साथ BJP उम्मीदवार का विरोध किया. आपको बता दें कि पिछले 40 -45 वर्षों से नीना विक्रम वर्मा दंपति धार विधानसभा सीट पर एकाधिकार जमा हुए हैं. इसके विरोध में पार्टी के ही पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बगावत का रुख अख्तियार किया था. नीना वर्मा के सामने राजीव यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए हैं जो कहीं न कहीं नीना वर्मा के लिए बड़ी मुसीबत बन गए हैं.
ये भी पढ़ें - MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र जैन को आचार संहिता उल्लंघन करना पड़ा भारी, FIR हुई दर्ज
धार विधानसभा से कांग्रेस ने किसे दिया टिकट?
बात करें विपक्षी पार्टी की तो, कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली हैं. कांग्रेस ने धार विधानसभा से प्रत्याशी प्रभादेवी गौतम को खड़ा किया है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रभादेवी गौतम का बढ़ता जनाधार नीना वर्मा के लिए चुनौती बना हुआ है. इन समीकरणों को देखते हुए BJP प्रत्याशी नीना वर्मा के लिए इस बार का चुनाव आसान दिखाई नहीं दे रहा है. BJP के चाणक्य माने जाने वाले विक्रम वर्मा भी अपनी पत्नी को जीताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं. इस चुनावी माहौल को देखते हुए जिले की सात विधानसभा सीटों में धार सीट काफी चर्चा में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें - मालवा-निमाड़ में छिपा है सत्ता का स्वाद, MP की इन 66 सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी की नजर