
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की नर्मदापुरम (Narmadapuram) विधानसभा सीट पर 33 साल से एक ही शर्मा परिवार का कब्जा रहने के बाद इतिहास में पहली बार इस सीट से दो भाई आमने-सामने नजर आ रहे हैं. लेकिन अब यहां मुकाबला और अधिक दिलचस्प होता जा रहा है.
भाजपा नेता ने भरा निर्दलीय पर्चा
दो भाइयों के आपस में लड़ने से यहां की स्थिति रोचक तो पहले से ही थी लेकिन इन सबके बीच भाजपा नेता भगवती चौरे ने बगावती तेवर अपना कर इस सीट पर लड़ाई को और अधिक रोचक बना दिया है. यहां भगवती चौरे ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भी दाखिल कर दिया है. उन्होंने नामांकन रैली के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराने की कोशिश भी की है.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: पूर्व मंत्री के बगावती तेवर कहीं बढ़ा न दें BJP की मुश्किलें! लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव
सेठानी घाट पर किया पूजन
उन्होंने सेठानी घाट पर मां नर्मदा का पूजन कर दो हजार से अधिक समर्थकों के साथ रैली निकाली और अपना नामांकन पत्र जमा करने कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान भाजपा से टिकट मांग रहे अन्य नेता भी भगवती चौरे के साथ नजर आए. भगवती चौरे की नामांकन रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिसकी तुलना दो दिन पहले शहर में हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रोड शो की भीड़ से की जा रही है. माना जा रहा है भगवती चौरे मैदान में बने रहे तो भाजपा की राह कठिन हो सकती है.