विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 27, 2023

MP Election 2023 : बुंदेलखंड में दमोह के जयंत मलैया सबसे बुजुर्ग तो निवाड़ी के अमित राय सबसे युवा प्रत्याशी

MP Election 2023: बुंदेलखंड (Bundelkhand) के सागर (Sagar) जिले की सबसे चर्चित सीट रहली (Rahli) और खुरई (Khurai) से कांग्रेस (Congress) ने युवा महिला उम्मीदवार को इस बार मैदान में उतारा है.

Read Time: 4 min
MP Election 2023 : बुंदेलखंड में दमोह के जयंत मलैया सबसे बुजुर्ग तो निवाड़ी के अमित राय सबसे युवा प्रत्याशी
सागर:

Sagar News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) और बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बुंदेलखंड (Bundelkhand) की 26 सीटों पर बीजेपी (BJP) ने 60 साल से ज्यादा उम्र के 10 प्रत्याशियों को टिकट दिया है,तो वहीं कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

अगर बात करें 50 प्लस उम्र की तो..कांग्रेस (Congress) ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी (BJP) ने 7 प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं. बुंदेलखंड (Bundelkhand) में बीजेपी (BJP) ने सबसे उम्र वाले प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. वहीं, दमोह (Damoh) विधानसभा से जयंत मलैया (Jayant Malaiya) को टिकट दिया है, जो 76 साल के हैं. वहीं कांग्रेस ने निवाड़ी (Niwari) से सबसे युवा चेहरा अमित राय (Amit Rai) को मैदान में उतारा है, जो 27 साल के हैं.

अपनी उम्र से दोगुनी उम्र के व्यक्ति से लड़ रहे चुनाव
बुंदेलखंड (Bundelkhand) के सागर (Sagar) जिले की सबसे चर्चित सीट रहली (Rahli) और खुरई (Khurai) से कांग्रेस (Congress) ने युवा महिला उम्मीदवार को इस बार मैदान में उतारा है. रहली (Rahli) से दो बार की जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल (Jyoti Patel) को कांग्रेस ने टिकट दिया है. ज्योति पटेल (Jyoti Patel) 31 साल की हैं, जो 8 बार जीत हासिल कर चुके 9वीं बार चुनाव लड़ रहे... 71 साल के मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) को टक्कर दे रही हैं. 

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: हेमा मालिनी पर दिए बयान से फंसे नरोत्तम, दिग्विजय सिंह बोले- ये है ओछापन

वहीं सागर जिले (Sagar) की खुरई (Khurai) विधानसभा से 27 साल की रक्षा राजपूत (Raksha Rajput) को कांग्रेस ने टिकट दिया है, जो युवा महिला प्रत्याशी हैं. रक्षा राजपूत (Raksha Rajput) मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) के सामने चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बड़ा मलहरा (Bada Malhara) से विधायक प्रदुमन लोधी (Praduman Lodhi) बीजेपी से प्रत्याशी हैं, तो उपचुनाव में कड़ी टक्कर देने वाली 39 साल की राम सिया भारती (Ram Siya Bharti) को  कांग्रेस ने फिर उम्मीदवार बनाया है.

बुंदेलखंड की 26 सीटों से कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के नाम और उनकी सूची 

विधानसभा कांग्रेस-बीजेपी

सागर जिला
रहली गोपाल भार्गव71,ज्योति पटेल31
सुरखी गोविंद सिंह राजपूत62 नीरज शर्मा47
खुरई भूपेंद्र सिंह63 रक्षा राजपूत29
नरयावली प्रदीप लारिया57 सुरेंद्र चौधरी56
बीना महेश राय60,निर्मला सप्रे41
देवरी बृज बिहारी पटेरिया62 हर्ष यादव62
बंडा वीरेंद्र लोधी50 तरवर लोधी43
सागर शैलेंद्र जैन60 निधि जैन57

टीकमगढ़ ज़िला
टीकमगढ़ राकेश गिरी 47, यादवेंद्र सिंह बुंदेला 60
जतारा हरिशंकर खटीक 54, किरण अहिरवार 52
खरगापुर राहुल सिंह लोधी 43, चंद्रा सिंह गौर 59

निवाड़ी जिला
निवाड़ी अनिल जैन 56, अमित राय 26
पृथ्वीपुर शिशुपाल यादव 46, नितेंद्र सिंह राठौर 42

पन्ना जिला
पन्ना बृजेंद्र प्रताप सिंह 56, भरत मिलन 52
पवई प्रहलाद लोधी 51, मुकेश नायक 63
गुन्नौर राजेश वर्मा 50, जीवनलाल सिद्धार्थ 55

छतरपुर जिला
छतरपुर ललिता यादव 61, आलोक चतुर्वेदी 63
महाराजपुर कामाख्या प्रताप सिंह 36, नीरज दीक्षित 36
राजनगर विक्रम सिंह नातीराजा 42, अरविंद पटेरिया 52 
बड़ा मलहरा प्रद्युम्न लोधी 55, राम सिया भारती 39
बिजावर राजेश शुक्ला 54, चरण सिंह यादव 55
चंदला दिलीप अहिरवार 45, हरप्रसाद अनुरागी 59

दमोह जिला
दमोह जयंत मलैया 76, अजय टंडन 68
जबेरा धर्मेंद्र सिंह लोधी 45, प्रताप सिंह 62
पथरिया लखन पटेल 67, राव ब्रजेन्द्र सिंह 33
हटा उमादेवी खटीक 61, प्रदीप खटीक 53

ये भी पढ़ें- MP Election 2023 : दिग्विजय ने EVM पर उठाए सवाल, CM शिवराज ने कहा- राजा बहुत समझदार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close