
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) हैं. कभी-कभी राजनीति में विरोधी पार्टी से ज्यादा नुकसान अपनी पार्टी के लोगों से होने लगता है. ऐसा ही कुछ प्रदेश के रतलाम (Ratlam) और जावरा (Jaora) में कांग्रेस के साथ होता दिख रहा है.
किया पुतला दहन
इन दोनों सीटों पर कांग्रेस (Congress) ने अपने विधानसभा प्रत्याशी घोषित किए और ऐसा करते ही कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता इसका भारी विरोध करने लगे. विरोध भी इतना भारी कि विरोधियों ने रतलाम ग्रामीण (Ratlam Rural) और जावरा (Jaora) में घोषित कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) के पुतलों का दहन भी कर दिया.

प्रत्याशी का पुतला दहन करते कांग्रेस के कार्यकर्ता
बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध
रतलाम ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर के विरोध में स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता एक साथ विरोध में उतर आए. उनका कहना है कि वर्षों से जो कार्यकर्ता कांग्रेस के झंडे उठा रहे हैं, प्रदर्शन कर रहे हैं, जेल जा रहे हैं, उनमें से प्रत्याशियों को नहीं चुना गया, बल्कि किसी बाहरी प्रत्याशी को टिकट दे दिया गया.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023 : CM शिवराज ने कहा- मैं नारियल लेके चलता हूं लेकिन कमलनाथ तो ताला लेके चलते हैं
वहीं इन दोनों सीटों से कांग्रेस के उम्मीदवारों के सामने दोहरी चुनौती सामने आ गई है. एक तो बीजेपी से पार पाना है, साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरोध को शांत करके चुनाव में लगना है.