
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: शराब के खिलाफ बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर महिलाएं चाहेंगी, तो मैं शराब की दुकान बंद करा दूंगा. उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र की 51 प्रतिशत महिलाएं साइन करके दे देंगी, तो वो शराब की दुकानें बंद करा देंगे.
उन्होंने कहा कि वो नशे के खिलाफ हैं और इनको बेचने और सप्लाई करने वालों और सप्लाई चैन को खत्म करने के लिए तैयार हैं.
'इंदौर की जनता देगी सजा'
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी डर्टी पॉलिटिक्स नहीं की, डर्टी पॉलिटिक्स करने वालों को इंदौर की जनता सजा देगी. जीतू पटवारी द्वारा नफरती हिंदू वाले बयान पर वो बोले कि कांग्रेस ने पहले भगवा आतंकवाद का शब्द दिया, अब नफरती हिंदू कहां से आ गया. पूछिए जरा कौन सी किताब में लिखा है, नफरती हिंदू.
जनता चाहती है विकास
चुनाव में रुपए बांटे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह जनता का अपमान है. मुझे भी लोग बोलते हैं कि आपके यहां के कांग्रेस प्रत्याशी रुपए बांट रहे हैं. मैंने कहा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. जनता विकास चाहती है, चुनाव जीतना अलग बात है और जनता का दिल जीतना अलग बात है.
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: CM शिवराज शहडोल में जनसभा को करेंगे संबोधित, एक महीने में जिले का तीसरा दौरा
I.N.D.I.A पर साधा निशाना
इंडिया गठबंधन में फूट को लेकर उन्होंने कहा कि वह स्वार्थ और घमंडियों का गठबंधन है, उस गठबंधन में पहले दिन से ही कोई जान नहीं थी, वह तो चल रहा था कि हमको मोदी जी को हराना है, इस वजह से आपस में हाथ मिला लिए, लेकिन एक दूसरे को मारने के लिए हाथ में पत्थर भी है.