Madhya Pradesh Assembly Election 2023: ग्वालियर-चंबल सम्भाग में अपना विशेष प्रभाव रखने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शनिवार को अशोकनगर (Ashoknagar) विधानसभा क्षेत्र के शाढ़ौरा में भारतीय जनता पार्टी के बूथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने पोलिंग कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनसे संवाद भी किया.
'विकास और प्रगति है लक्ष्य'
संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मेरे जीवन के दो ही लक्ष्य हैं, विकास और आप सभी के दिलों में जगह बनाना. उन्होंने कहा कि जो अपने कर्तव्य पथ पर सच्चे मन से कार्य करते हुए आगे बढ़ते हैं उनके ऊपर ईश्वर का भी आशीर्वाद रहता है. मेरा सौभाग्य है कि मैं आप सभी के बीच हूं.
ये भी पढ़ें: MP Election: स्टार प्रचारक नहीं, सनातन विरोधियों की है सूची... कांग्रेस स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट पर BJP का निशाना
'एक पसीने की बूंद के बदले गिरेंगी 100 बूंदे'
उन्होंने कहा कि सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी आप सभी के बीच है. सिंधिया ने कहा कि हर पोलिंग बूथ मेरा परिवार है. जहां आप लोगों के पसीने की एक बूंद गिरेगी, वहां मेरे पसीने की 100 बूंदें गिरेंगी. आज चुनाव का समय है, हम सभी को समर्पण भाव के साथ भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाना है. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा किए गए विकास की भी जमकर तारीफ की.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक और भाजपा प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि मेरे ऊपर महाराज की विशेष कृपा रही है. आज मैं जो कुछ भी हूं वह आप सभी के आशीर्वाद और महाराज की कृपा से हूं.