Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को देखते हुए राजनेताओं का एक-दूसरे पर निशाना साधने का दौर अपने चरम पर चल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कांग्रेस (Congress) के नेताओं पर निशाना साधा और परिवारवाद को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा.
'कांग्रेस में है तीन परिवारों का बोल-बाला'
गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) के गढ़ छिंदवाड़ा (Chhindwara) के जुन्नारदेव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'हमारे यहां कहते हैं तीन परिवारों का बोल-बाला है. गांधी परिवार, कमलनाथ परिवार और दिग्विजय परिवार, जहां 3 तिगाड़ा होता है, वहां काम बिगाड़ा भी होता है. आदेश गांधी परिवार जारी करता है, निर्देश कमलनाथ परिवार देता है और जब मार खाने की बात आती है तो दिग्विजय परिवार को आगे कर दिया जाता है.'
'बीजेपी ने आदिवासी समुदाय के लिए बहुत किया'
अमित शाह ने कहा, 'महादेव पूरी कोल माइंस की परमीशन मिल गई है. दो-तीन माइंस की परमीशन बाकी है जल्द ही वह भी दे दी जाएगी. भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड आदिवासी कल्याण का रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग से आदिवासी मंत्रालय बनाया. जनजातीय आयोग का गठन किया और पीएम मोदी ने 23 से ज्यादा जनजातियों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में जोड़ने का काम किया है. देश भर में 10 आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम बनाए गए. आजादी के 70 साल बाद भाजपा की सरकार ने आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया.'
ये भी पढ़ें:MP Election 2023 : चुनाव आयोग ने किया Run for Vote का आयोजन, मैराथन से मतदान के लिए किया जागरूक
'सबसे ज्यादा आदिवासी सांसद, विधायक बीजेपी में'
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आदिवासी सांसद, विधायक हमारी पार्टी में हैं. अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल बाबा ताना देते थे 'मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे'. अब राहुल गांधी मंदिर में दर्शन करके आ सकते हैं. कांग्रेस राम मंदिर का कार्य लटका रही थी लेकिन अब भाजपा के शासन में भव्य राम मंदिर बन रहा है.