
Madhya Pradesh News in Hindi: सोमवार को ग्वालियर के झांसी रोड के एक पेट्रोल पंप से दो बाइक सवारों ने एक युवती को गिरफ्तार कर लिया था. इसी कड़ी में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित कुशवाह को देर रात गुना में दबोचा था. पुलिस ने उसके कब्जे से अपहृत युवती को भी सही-सलामत बरामद किया है. पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत लेकर ग्वालियर पहुंची हैं. पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ में लगी है.
ग्वालियर में अपहरण की यह सनसनीखेज घटना सुबह 9 बजे हुई थी. इस बीच पुलिस को सबसे पहले पेट्रोल पंप का एक CCTV फुटेज मिला था. इस फुटेज में बाइक सवार बदमाश युवती को जबरन उठाकर बाइक से ले जाते दिख रहे थे. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सैकड़ों CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले और मोबाइल सर्विलांस पर लगाए. जिसके आधार पर पता चला कि इस घटना में लड़की के गांव के ही रोहित कुशवाह और राघवेन्द्र बघेल नामक युवक शामिल है.
ये भी पढ़े: VIDEO: विराट-रोहित का थामा हाथ, ड्रेसिंग रूम में PM मोदी ने कुछ यूं बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
पुलिस की एक टीम बरा गांव मे इन लोगो के घर के आसपास तैनात थी. देर रात राघवेंद्र बाइक से अपने घर पहुंचा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया. इसके बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि रोहित ने लड़की को गुना की एक धर्मशाला यानी लॉज में रखा है. इस निशानदेही पर गुना पुलिस ने तत्काल लॉज में छापा डालकर दबोच लिया और लड़की को सकुशल रिहा करवा लिया. इसके बाद सुबह पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर ग्वालियर पहुंची.
पुलिस ने बताई चौंकाने वाली कहानी
इस मामले में पुलिस ने NDTV को बताया कि कल सुबह 9 बजे शीतला बस से एक परिवार बराह जिला भिंड से बैठकर यहां आया. उनमें प्राची व्यास नामक 19 साल की लड़की भी थी, वह यहां से दो मोटर सायकिल वालों के साथ बैठकर चली गई. बाइक पर बैठाने का उनका जो अंदाज था वह अपहरण वाला था. परिवार वालों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस का कहना है कि लड़की और लड़के की दोस्ती थी लेकिन इस तरह से अपहरण करेंगे इसकी कल्पना भी नहीं थी. पुलिस का कहना है कि दोनो आरोपियों को अपहरण के केस में गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही ह. युवती का भी बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा. इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
ये भी पढ़ें- गांव वालों को पानी भरने से पहले खिलवाई जा रही कसमें, पूछ रहे- किसे दिया था वोट?