
CM Dr Mohan Yadav News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनके पास दो ही विकल्प हैं - आत्मसमर्पण करना या फिर मार दिए जाना. उन्होंने कहा कि 2026 तक नक्सलवाद मुक्त करने पर काम हो रहा है.
देश भर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का ऐलान का किया है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि नक्सली सरेंडर करें, नहीं तो मार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनके पास और कोई रास्ता नहीं है.
सीएम डॉ मोहन यादव ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नक्सलियों के पास दो ही विकल्प हैं. सरेंडर करें नहीं तो मार दिये जाएंगे और कोई रास्ता नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट और मंडला में कई नक्सली मारे गए है. 2026 तक नक्सलवाद मुक्त पर काम हो रहा है.
महीने की शुरूआत में ही हुई थी मुठभेड़
बालाघाट और मंडला जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाते हैं. इन क्षेत्रों में समय-समय पर नक्सली गतिविधियों की खबरें आती रहती हैं. वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार नक्सल विरोधी अभियानों को अंजाम दे रही हैं. दो अप्रैल को बालाघाट और मंडला जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं थीं. उनके कब्जे से एक SLR राइफल और एक राइफल, वायरलेस सेट और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई. दोनों मृतक नक्सलियों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
अमित शाह ने फिर दी चेतावनी
CRPF दिवस परेड के लिए मध्य प्रदेश के नीमच पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के सफाए को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का जड़ से सफाया कर दिया जाएगा.