विज्ञापन

Sambal Yojana: CM यादव ने प्रदेश के श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर किए 175 करोड़ रुपये, संबल योजना के तहत दी सौगात

CM Mohan Yadav Transfer Sambal Yojana Fund: संबल योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये, स्थाई विकलांगता पर 2 लाख रुपये और दुर्घटना में मौत होने पर 4 लाख रुपये और सामान्य मौत होने पर पर भी 2 लाख रुपये और अंत्येष्टि के लिए ₹5000 की राशि देने का प्रावधान है. सीएम यादव ने इस राहत राशि की सराहना करते हुए कहा कि यह सहायता राशि नहीं, कठिन दौर में मदद है.

Sambal Yojana: CM यादव ने प्रदेश के श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर किए 175 करोड़ रुपये, संबल योजना के तहत दी सौगात

Sambal Yojana Money Transfer: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबल योजना की राशि मंगलवार को सिंगल क्लिक से 7953 हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए. राशि ट्रांसफर करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरों की सहायता करने के मामले में श्रम विभाग की संबल योजना अद्वितीय है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 2018 से अभी तक कुल  60 हजार 866 प्रकरण में  7,000 करोड़ से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है.

आपको बता दें कि प्रदेश में कुल एक करोड़ 77 लाख से अधिक पंजीकृत श्रमिक है. इसके साथ ही और भी श्रमिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मुख्यमंत्री ने मंगलवार को 7953 हितग्राहियों के खाते में 175 करोड़ रुपये की राशि पहुंची है. सीएम यादव ने कहा कि आज के दौर में जब दुनिया के सामने भारत ने अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायी है.

संबल योजना के तहत ऐसे की जाती है मदद

संबल योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिकों को आंशिक रूप से विकलांग होने पर 1 लाख रुपये, स्थाई विकलांगता पर 2 लाख रुपये और दुर्घटना में मौत होने पर 4 लाख रुपये और सामान्य मौत होने पर पर भी 2 लाख रुपये और अंत्येष्टि के लिए ₹5000 की राशि देने का प्रावधान है. सीएम यादव ने इस राहत राशि की सराहना करते हुए कहा कि यह सहायता राशि नहीं, कठिन दौर में मदद है.

यह भी पढ़ें- सीधी में शिक्षक ने परीक्षा में नकल करने से रोका तो छात्रों ने कर दिया लाठी-डंडों से हमला

संबल हितग्राहियों का होगा फ्री इलाज

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी संबल हितग्राहियों को आयुष्मान योजना के माध्यम से ₹5 लाख तक का बीमा कवर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहूंगा. उन्होंने अंत में कहा कि संबल योजना सच्चे अर्थों में श्रमिकों के जीवन का एक बड़ा सहारा है. 

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार की बाढ़ में बह गई दो माह पहले बनी पुलिया! विधायक निधि के लगे थे 15 लाख रुपये
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close