
OBC Reservation in MP: ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा (BJP) को घेर रही राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress Party) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार को मास्टर स्ट्रोक चल दिया. दरअसल, सीएम यादव ने सोमवार को घोषणा की कि हमारी सरकार OBC वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation ) को लेकर बाकायदा विधानसभा में बिल लाएंगे. उन्होंने कहा कि आरक्षण के चलते जिनको जॉइनिंग नहीं मिली है, कोशिश की जाएगी कि उन्हें भी जॉइनिंग मिले. वहीं, उन्होंने इस मामले में कांग्रेस पर भी हमला किया. सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस ने OBC आरक्षण पर भ्रम फैलाने का काम किया, जिसके कारण मामला कोर्ट में पहुंचा.
कांग्रेस पर लगाया ओबीसी को धोखा देने का आरोप
सीएम यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस के समय बिना किसी सर्वे और बिना तैयारी के केवल चार लाइन का कागज लेकर आरक्षण देने की बात करके जो भ्रम फैलाया गया, उस भ्रम के आधार पर ये विषय वर्षों से कोर्ट में लगा हुआ है . इसलिए हमने अपने अधिकारियों से कहा है वह एक कानून बनाकर जो तथ्यात्मक आंकड़े हैं, उन आंकड़ों के आधार पर एक बिल विधानसभा में लेकर आएं. हम उस पर काम कर रहे हैं. ओबीसी के लिए 27% आरक्षण की हमारी जो प्रतिबद्धता है, उसमें 14% के अलावा जो शेष बचे लोग हैं, उसका लाभ उन्हें कैसे मिले, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं.
'कांग्रेस केवल घुमाने का प्रयास करती है'
सीएम यादव ने आगे कहा कि कांग्रेस केवल घुमाने का प्रयास करती है. यह उसी प्रकार का प्रयास है, जैसे वह जातिगत जनगणना का श्रेय लेना चाहती है. जातिगत जनगणना प्रधानमंत्री मोदी चालू कर रहे हैं, तो कांग्रेस कह रही है कि हमने कहा था. तुम्हारी सरकार तो 70 साल तक थी, लेकिन जाति जनगणना के मामले में कांग्रेस ने कभी कोई भूमिका अदा नहीं की. जबकि अंग्रेजों के समय से ही जातिगत जनगणना चलती आई थी. उसे बंद करने का निर्णय 1953 में जवाहरलाल नेहरू ने किया था. उनकी सरकार इतने समय तक रही, लेकिन ओबीसी वर्ग का न तो कोई मुख्यमंत्री बनाया, न ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिया. हमारी सरकार देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी वर्गों की बेहतरी के लिए काम कर रही है. हमने सामान्य वर्ग को भी 10% आरक्षण दिया है.
राहुल गांधी के मध्य प्रदेश के प्रस्तावित दौरे सीएम ने कहा कि वह कई बार आ चुके हैं, पर आकर करेंगे भी क्या ? उनकी पार्टी झूठ का पहाड़ खड़ा करती है. जनता लगातार उनका तीसरी बार लोकसभा से बाहर कर चुकी है. राहुल गांधी हमारे राज्य में आएं, उनका लोकतंत्र में स्वागत है, लेकिन कांग्रेस की दाल नहीं गलने वाली है.