विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2024

CM मोहन यादव आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-विक्रमोत्सव का करेंगे शुभारंभ, लाड़ली बहना की किस्त भी देंगे

रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव उज्जैन जिले में 1 एवं 2 मार्च को इंजीनियरिंग कॉलेज आयोजित की जा रही है. आयोजन के लिये इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में विशाल डोम बनाया गया है, जिसमें मुख्य कार्यक्रम स्थल से अवंतिका हॉल में आयोजित किया जाएगा.

CM मोहन यादव आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-विक्रमोत्सव का करेंगे शुभारंभ, लाड़ली बहना की किस्त भी देंगे

RegionalIndustryConclave2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave), विक्रमोत्सव (Vikramotsav) और विक्रम व्यापार मेले (Vikram Trade Fair) का शुभारंभ करेंगे. उज्जैन जिले के कालिदास अकादमी में मुख्य कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से आयोजित किया जायेगा. इस दौरान सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) अंतर्गत लाड़ली बहनों को राशि का भी वितरण करेगें. 1 और 2 मार्च को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) 2024 इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इन्दौर सहित 20 जिलों में हैं. इन 56 प्रोजेक्ट से 74 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा, जिससे 17 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार (Employment) मिलेगा.

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम

रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव उज्जैन जिले में 1 एवं 2 मार्च को इंजीनियरिंग कॉलेज आयोजित की जा रही है. आयोजन के लिये इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में विशाल डोम बनाया गया है, जिसमें मुख्य कार्यक्रम स्थल से अवंतिका हॉल में आयोजित किया जाएगा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक मार्च को प्रात: 11 बजे अतिथियों का आगमन और दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सुबह 11.40 से 11.45 बजे तक मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन वीरा राणा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया जाएगा. इसके बाद 11.45 से 11.55 बजे तक प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश गतिविधियों के सम्बन्ध में पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.

दोपहर 12 से 12.20 बजे तक प्रमुख उद्योगपतियों के उद्बोधन का सत्र आयोजित होगा. इसके बााद मुख्यमंत्री भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे. निवेशकों को लैंड अलॉटमेंट लेटर का वितरण होगा. कार्यक्रम में ओडीओपी बिजनेस डायरेक्टरी का विमोचन किया जाएगा. इसके बाद मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन चैतन्य कश्यप द्वारा सम्बोधन दिया जाएगा. फिर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.30 से 2.45 बजे तक विक्रमादित्य लांज में निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की जाएगी. इसी दौरान मालवा हॉल में एमएसएमई एण्ड स्टार्टअप सेशन, मध्य प्रदेश में दुग्ध, कृषि, खाद्य पर निवेश के अवसर और मध्य प्रदेश में अधोसंरचना के सेशन आयोजित किये जायेंगे. इसी दौरान शिप्रा हॉल में बायर-सेलर मीट और ई-बिज सेलर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

2 तारीख का ऐसा है कार्यक्रम

उज्जैन में रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव में 2 मार्च को सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी की जाएगी. इस दौरान प्रमुख रूप से धार्मिक पर्यटन और फिल्म पर्यटन और फार्मा मेडिकल डिवाइसेस के अवसर और चुनौतियों पर सत्र आयोजित किये जाएंगे. दोपहर में 12.50 से एक बजे तक सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग पी नरहरि द्वारा ‘द फ्यूचर रेडी स्टेट अ वे फारवर्ड' पर संबोधन आयोजित किया जाएगा. दोपहर एक बजे से 1.10 बजे तक उद्योगपतियों के संबोधन का सत्र आयोजित किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 1.10 से 1.20 बजे तक मुख्यमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. दोपहर 1.30 से 1.45 बजे तक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल द्वारा वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया जाएगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें : https://mpcg.ndtv.in/madhya-pradesh-news/ujjain-regional-industry-conclave-2024-more-than-rs-74-thousand-crore-will-be-invested-cm-mohan-yadav-will-meet-investors-one-to-one-5144715

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close