विज्ञापन

दिल्ली के 'विक्रमोत्सव' में दिखी 'सम्राट विक्रमादित्य' के शासन काल की झलक, सीएम ने इनका बढ़ाया हौसला

Vikramotsav In Delhi : दिल्ली में महान सम्राट विक्रमादित्य के महानाट्य के मंचन समेत कई कार्यक्रम आयोजित हुए. इस बीच सीएम मोहन यादव ने  एमपी टूरिज्म पवेलियन और चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया. कालाकारों से मुलाकात की. उनके उत्पाद खरीदे. हौसला बढ़ाया.

दिल्ली के 'विक्रमोत्सव' में दिखी 'सम्राट विक्रमादित्य' के शासन काल की झलक, सीएम ने इनका बढ़ाया हौसला

Vikramotsav On CM Dr Mohan Yadav : महान सम्राट विक्रमादित्य के शासन काल से दिल्ली को भी अवगत होने का एक बार नया मौका मिला. ऐतिहासिक सम्राट के शासन की काल झलक देखने को मिली. महानाट्य के मंचन से. इस कार्यक्रम में एमपी समेत देश के अन्य राज्यों के लोगों ने हिस्सा लिया. सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विरासत के विकास के संकल्प को लेकर दिल्ली में विक्रमोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है.इस बीच सीएम ने लाल किला पर विक्रमोत्सव के दौरान चित्र प्रदर्शनी और एमपी पवेलियन का अवलोकन किया.

सीएम ने कहा कि दिल्ली में  महान सम्राट  विक्रमादित्य के महानाट्य के मंचन के साथ सरकार की जनहितैषी और कल्याणकारी योजनाओं, संस्कृति और पर्यटन की जानकारी के साथ  प्रदेश में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित किया जा रहा है.

 मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विक्रमादित्य क़ालीन पुरातात्विक मुद्रा मुद्रांक, बृहत्तरभारत के सांस्कृतिक वैभव, पर्यटन की संभावनाओं, निवेश और रोज़गार सृजन के अवसरों पर बात की. इस सीएम ने प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. एमपी पवेलियन के अवलोकन के दौरान डिंडोरी की गोंड पेंटिंग, स्थानीय कला बाघ प्रिंट की साड़ियों, लड़की के खिलौनों, जरी जरदोजी कला, टेराकोटा कला के कलाकारों से परिचय लिया.

एमपी टूरिज्म पवेलियन की सराहना की

उनके उत्पादों के बारे में जानने के साथ कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया. कलाकारों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सम्मानस्वरूप गोंड पेंटिंग, जरी जरदोजी फोटो फ्रेम  भेंट किया. होलोग्राफिक तकनीक से प्रदर्शित किए गए भगवान श्री महाकाल के दर्शन किए. साथ ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों के साथ स्थानीय संस्कृति और कला को प्रदर्शित करते एमपी टूरिज्म पवेलियन की सराहना की.

मुख्यमंत्री ने कलाकार संतोष से उत्पाद खरीद कर बढ़ाया हौसला

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अवलोकन के दौरान मंडला से खजूर शिल्प के उत्पादों का भी अवलोकन किया. कलाकार संतोष खड़से ने अपने उत्पादों के बारे में मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बताया कि खजूर की पत्तियों से सजावट और घरेलू उपयोग के लगभग 200 डिजाइन और उत्पादों को बनाया जाता है. 

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana 23th Installment: देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ के एक जिले से मिली 1.45 लाख शिकायतें, कलेक्टर ने CMO को किया सस्पेंड व 15 अफसरों को भेजा नोटिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close