
WOW Awards Asia: विक्रमोत्सव-2025 को वाउ अवार्ड एशिया 2025 द्वारा एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी में गोल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग अंतर्गत महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के प्रतिष्ठित आयोजित किया जाता है. वाउ अवार्ड एशिया की टीम भोपाल आकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को यह अवार्ड प्रदान करेंगी. पिछले साल विक्रमोत्सव-2024 को एशिया का बिगेस्ट रिलीजियस अवार्ड मिल चुका है. विक्रमोत्सव-2025 को यह सम्मान मिलने पर मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने इसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की संस्कृ्ति और विरासत के प्रति उनके समर्पण का परिणाम बताया.
नित नई उपलब्धियों के साथ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 4, 2025
प्रगति करता "मध्यप्रदेश"
विक्रमोत्सव 2025 को
WOW AWARDS ASIA 2025
(एशिया के शासकीय समारोह की विशेष श्रेणी Special Event of the Year Government में किया गया सम्मानित)@DrMohanYadav51 @MinOfCultureGoI @minculturemp #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh… pic.twitter.com/zhUDxmURcD
विक्रमोत्सव एक आयोजन मात्र नहीं है : श्रीराम तिवारी
मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने कहा कि विक्रमोत्सव 2025 को प्राप्त यह सम्मान न केवल मध्यप्रदेश बल्कि समस्त भारतवर्ष के लिए गौरव का विषय है. विक्रमोत्सव एक आयोजन मात्र नहीं है बल्कि इन सबसे बढ़कर संस्कृति, विरासत और विकास का बेजोड़ संगम हैं. बीते 18 वर्षों से निरंतर विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. विगम वर्षों में विक्रमोत्सव ने देश के सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी उत्सवधर्मी पहचान को बखूबी स्थापित किया है. इसमें ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी शामिल है.
PM मोदी कर चुके हैं सराहना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में विक्रमोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि उज्जैन के महान सम्राट विक्रमादित्य के गौरव और वैभव को जन-जन तक पहुँचाने का यह प्रयास सराहनीय है. उनका शासन काल जन-कल्याण, सुशासन और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए जाना जाता है. मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में यह आयोजन निश्चित रूप से युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली अतीत से जोड़कर आत्मविश्वास और कर्तव्यनिष्ठा की भावना से परिपूर्ण नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होगा.
विक्रमोत्सव 2025 में 300 से अधिक एक्टिविटी हुईं आयोजित
विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत 300 से अधिक विभिन्न सांस्कृतिक एवं बहुआयामी गतिविधियाँ सम्पन्न हुई. इस महोत्सव में लाखों लोग भागीदार रहे जबकि सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों लोग विक्रमोत्सव से जुड़े. विक्रमोत्सव की बहुआयामी गतिविधियों में मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शिवरात्रि मेलों का शुमारंभ, कलश यात्रा, विक्रम व्यापार मेला, संगीत, नृत्य, वादन, शिवोह्म, आदि-अनादि पर्व समारोह, विक्रम नाट्य समोराह, चित्र प्रदर्शनियाँ, संगोष्ठी, भारतीय इतिहास समागम, राष्ट्रीय विज्ञान समागम, वेद अंताक्षरी, कोटि सूर्योपासना, शिल्प कला कार्यशाला, प्रकाशन, विक्रम पंचांग, पौराणिक फिल्मों का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, बोलियों एवं हिन्दी रचनाओं का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सहित 1000 ड्रोन्स की रंगारंग प्रस्तुति एवं ख्यात कलाकारों की प्रस्तुतियाँ शामिल है.
यह भी पढ़ें : Vikramotsav 2025: विक्रमोत्सव का आगाज! 125 दिनों तक होंगे कार्यक्रम, हंसराज रघुवंशी-आनंदम शिवमणि की प्रस्तुति
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव का ऐलान-सिंगरौली में जल्द ही मेडिकल कॉलेज; दीपावली के बाद लाडली बहनों को हर महीने ₹1500
यह भी पढ़ें : MP OBC Reservation: 27% ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहन सरकार से मांगा जवाब; विपक्ष ने भी ऐसे घेरा
यह भी पढ़ें : International Co-operative Day 2025: सहकार से समृद्धि! अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर जानिए इसका महत्व