मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम जारी है. लगातार प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं कोहरे की वजह से लोगों को सड़कों पर यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. हालांकि, मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए है, जिसकी वजह से मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ. वहीं ठंड का सितम अब भी लोगों पर कहर बरपा रहा है. हालात ये है बाजार और सड़कें सूनी नजर आती है. वहीं, लोग अलाव के सहारे या फिर रजाई और कंबल में दुबक कर जीने को मजबूर हैं.
इधर, शिवपुरी में लगातार दूसरे दिन कोहरे का सितम देखने को मिल रहा और सुबह कोहरे की वजह से सड़कों पर यातायात की गति बहुत धीमी देखी गई. मौसम विभाग में शनिवार को अलर्ट जारी किया था कि शिवपुरी और उसके आसपास कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग का ये अनुमान पूरी तरह सटीक साबित हुआ और रविवार को जहां हल्का कोहरा महसूस किया गया था वहीं सोमवार को घने कोहरे की वजह से शिवपुरी जिले में कई सड़क दुर्घटना सामने आई. अगर मंगलवार की बात करें तो आज शिवपुरी जिले के आसमान में कोहरा देखने को मिला और सड़कों की विजिबिलिटी की बात करें तो सुबह 7:00 तक घने कोहरे की चादर ने सड़कों को ढके रखा और 100 मीटर के आसपास की विजिबिलिटी देखी गई.
वहीं शिवपुरी में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि दिन के तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. दूसरी तरफ अगर नमी की बात की जाए तो शिवपुरी में नमी ज्यादा देखी जा रही है. लगातार ओस पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़े: BJP की ऐतिहासिक जीत, ED की कार्रवाई से महादेव ऐप तक... छत्तीसगढ़ में इन घटनाओं का गवाह रहा 2023
मध्य प्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी ने बुधवार को प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल भी मौजूद होंगे. यह बैठक बीजेपी प्रदेश कार्यालय में होगी. इसके साथ ही बीजेपी अगले महीने 28 जनवरी को हारे हुए विधायकों की बैठक करेगी.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती वन विभाग ने उड़ीसा के एक गांव में छापा मारकर 3 घरों से करीब चार लाख की सागोन की लकड़ी बरामद की. ये तस्कर छत्तीसगढ़ के सागौन प्लांटेसन के जंगलों में अवैध कटाई कर साइकिल से लकड़ी लेकर जाते थे. जिनकी निशानदेही पर 3 घरों में छापे मारे गए.
मध्य प्रदेश के धार में स्थित राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट में दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. सोमवार को हुई दर्दनाक घटना में तीन लोगों की आग में जलने से मौत हो गई और चार लोग घायल हुए थे. वहीं ठीक अगले ही दिन मंगलवार को फिर उसी जगह बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कलेक्टर के निर्देश पर अवैध धान परिवहन व भंडारण पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने कुल 11 प्रकरणों पर कार्रवाई करते हुए 1525 बोरा धान और 7 वाहन जब्त किए हैं. जिला प्रशासन ने उड़ीसा सीमा पर 15 और मैनपुर सीमा पर 11 चेक पोस्ट बनाए हैं, जिसके माध्यम से चौबीस घंटे निगरानी के लिए 6 पालियों में अधिकारी और कर्मचारियों की संयुक्त रूप से ड्यूटी लगाई जा रही है. जिसमें अभी तक देवभोग अनुभाग में 10 प्रकरणों में 1475 बोरा धान और 6 वाहन जब्त किए गए. जबकि मैनपुर अनुभाग एक प्रकरण में 50 बोरा धान और एक वाहन जब्त किया गया है.
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आगजनी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक बार फिर आगजनी का मामला सामने आया है. पांडातराई थाना क्षेत्र के भगतपुर, धनेली खार में गन्ने की खेत में लगी भीषण आग से लगभग 90 एकड़ गन्ने की खड़ी फसल खतरे में पड़ गई. जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए बोरवेल की मदद से प्रयास किया जा रहा है. वहीं आग लगने के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है.
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम आमदी पेट्रोल पंप के एक भीषण सड़क हादसा हुआ. बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मोत हो गई. जानकारी के मुताबिक धमतरी से दुर्ग जा रही बस आमदी के पास खड़ी थी, इस दौरान बाइक सवार बस जा टकराया. जिसमें उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए धमतरी के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा मनेंद्रगढ़-अनूपपुर मार्ग (NH43) में झगराखांड थाने के अंतर्गत आने वाले सिद्धबाबा घाटी में हुआ. बताया जा रहा कि ओवरटेक करने के प्रयास में यह सड़क हादसा हुआ.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को सभी संभागों के प्रभारी अधिकारियों (ACS और ADG) की बैठक ली. बैठक में सीएम यादव ने अधिकारियों को निर्देश किया कि सभी अधिकारी कार्यों में पारदर्शिता रखे. इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं का सुदृढ क्रियान्वयन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजनाओं और विकास कार्यों की सतत मॉनीटरिंग की जाए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वीर बाल दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. इस दौरान भोपाल के उन्होंने ईदगाह हिल्स स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाउड स्पीकर और डीजे साउंड को लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन के विरोध में सोमवार को छिंदवाड़ा शहर के डीजे संचालकों ने कलेक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन किया. इस दौरान डीजे संचालकों ने नारेबाजी भी की. जिसके बाद कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया. डीजे संचालकों ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध को लेकर डीजे संचालक के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है. शादियों में लोग डीजे नियंत्रित आवाज में होने के कारण डीजे कैंसल कर रहे है. जिससे डीजे से जुड़े इवेंट में काम करने वाले कर्मचारी को काम नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस ने बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के भंग कर दिया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह ने पीसीसी की बैठक के बाद कहा कि AICC ने अहम निर्णय लिया है, प्रदेश कार्यकारिणी को भंग किया गया है. आगामी आदेश तक जिला प्रभारी और सहप्रभारी अपना काम करते रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि करीब 5 घंटे तक बैठक में इस बात की चर्चा हुई कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव कैसे लड़ेगी. इसके साथ ही संगठन में बदलाव को लेकर भी सुझाव लिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गरीब परिवारों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए आगामी पांच वर्षों के लिए निःशुल्क चावल देने का फैसला लिया है. इसका लाभ राज्य के 67 लाख 92 हजार 153 राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा. खाद्य विभाग ने राज्य के सभी कलेक्टरों को इसके संबंध में पत्र जारी कर दिया है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाथी के हमले से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति सुबह लकड़ी काटने जंगल गया हुआ था. मृत व्यक्ति की पहचान ब्रजराज पोर्ते (45) के रूप में हुई है. यह मामला लैलूंगा वन परिक्षेत्र के जतरा का है. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतक की डेड बॉडी को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया.
छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े सोमवार को अचानक सूरजपुर जिला अस्पताल में अपने परिचित मरीज को देखने पहुंची. इस दौरान जिला अस्पताल में फैली गंदगी और अव्यवस्था को देखकर लक्ष्मी रजवाड़े नाराज हुईं. जिसके बाद रजवाड़े ने चिकित्सकों और अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते नजर आईं. लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि जिला अस्पताल की स्थिति नहीं सुधर रही है. आने वाले दिनों में स्थिति नहीं सुधरने पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में विधायक के फॉलो वाहन में हमला करने वाले 5 नक्सलियों ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया. इन नक्सलियों ने बीजापुर विधायक के फॉलो वाहन पर हमला करने समेत 32 अन्य बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. इन नक्सलियों ने माओवाद संगठन में उपेक्षा और भेदभावपूर्ण व्यवहार से त्रस्त होकर बीजापुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में गंगालूर और भैरमगढ़ एरिया कमेटी के मिलिशिया कमांडर समेत डिप्टी कमांडर, मिलिशिया सदस्य और GRD के सदस्य शामिल हैं. इनकी पहचान पायकु हेमला, गुड्डू ताती, सन्नू ताती, संतु पोटाम और सोनारू पोटाम के रूप में हुई है. इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बाद सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत इन्हें 25-25 हजार रुपए नगद प्रोत्साहन राशि दी गई.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले युवा योग गुरु प्रबल कुशवाह की चीन में रहस्यमय ढंग से मौत हो गई है. प्रबल चीन में योग सिखाते थे. वे मार्च 2022 में एक चीनी युवती और एक अन्य मित्र के साथ चीन गए थे. परिजनों के मुताबिक, 20 दिसंबर से उसका मोबाइल बंद बता रहा है. परिजनों ने जब एम्बेसी से संपर्क साधा तो बताया गया कि उसकी मौत हो गई है. प्रबल के सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है. जबकि परिजनों ने उसकी महिला और पुरुष मित्र पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
महिदपुर में 11फीट का अजगर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि सूचना के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा.
छत्तरपुर ज़िलाध्यक्ष महाप्रसाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी ने नहीं कांग्रेस ने ही हराया है. हमारी लाड़ली बहनाओ ने हमको वोट दिया. संगठन में कई लोगों को टिकट नहीं मिला. टिकट नहीं मिलने से कांग्रेस को हराने के लिए किया काम.
वीर बाल दिवस के मौके पर वी डी शर्मा टेकरी साहब गुरुद्वारे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर फिल्म चार साहेबजादे देखी. वहीं गुरुद्वारे में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया. इसके अलावा संगतों के साथ बैठकर गुरु के शबद का आनंद लिया.
नर्मदापुरम के सोहागपुर की स्टेट बैंक में अचानक आग लग गई. बैंक के जनरेटर में लगी आग से अफरा तफरी मच गई. बैंक कर्मियों ने नगर परिषद की फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया. तकनीकी खराबी के चलते जनरेटर में आग लगी थी.
कांगेस की भोपाल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में अरुण यादव पहुंचे. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, उमंग सिंघार, सज्जन वर्मा, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह, हेमंत कटारे भी मौजूद रहें.
मध्य प्रदेश में कैबिनेट की बैठक जारी है. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नवनियुक्त मंत्रीगणों से चर्चा की.
आगर मालवा जिले के बडौद में सोमवार को हुई बैल की मौत के बाद चार आरोपियों के अवैध मकान पर बुलडोजर चला दिया गया. इन चारों आरोपियों को बीते दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि हिंदू संगठनों ने चक्काजाम कर आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग की थी.
विदिशा जिले में महिलाओं ने अच्छी पहल की है. दरअसल, जिले की करीब 370 महिलाओं ने अपनी मर्जी से लाडली बहना योजना का लाभ त्यागा दिया है. महिलाओं ने कहा कि इस योजना का लाभ किसी जरूरत मंद महिलाओं को मिलनी चाहिए.,
मध्य प्रदेश के मंदसौर में सर्दी का सितम लगातार जारी है. सुबह-सुबह घने कोहरे की वजह से आम लोगों की जनजीवन प्रभावित हो रही है. साथ ही कोहरे के चलते कई छोटे-बड़े हादसे भी देखने को मिल रहे हैं. कोहरे के कारण नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में तुम्बड नदी की पुलिया पर एक यात्री बस और बैलगाड़ी की आपस में टक्कर हो गई. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई है. बता दें कि मंदसौर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है, वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, सर्दी और कोहरे से फिलहाल अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं है.
छत्तीसगढ़ में मंच टूटने का सिलसिला जारी है. अब डिप्टी सीएम अरुण साव सोमवार शाम मंच टूटने से गिर पड़े. बताया जा रहा है कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए. इसके चलते मंच टूट गया और उप मुख्यमंत्री अरूण साव सहित कई नेता गिर पड़े.
दंतेवाड़ा में अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल सभी घायलों को गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये मामला गीदम थाना क्षेत्र का है. वहीं ये हादसा करका पुल के पास हुआ.
छत्तीसगढ़ के कोरिया में दिन और रात के तापमान में गिरावट का दौर जारी है. पिछले तीन दिन से रात का तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. आज भी जिले का पारा 5 डिग्री पहुंच गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान में गिरावट का यह सिलसिला आगे भी बना रहेगा. जल्द ही जिले का तापमान गिरकर 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, इसमें हल्की गिरावट आ सकती है. कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि मौसम वैज्ञानिक पीआर बोबड़े ने कहा कि जिले में आगे फिर बादल छाने के कारण ठंड के प्रभाव में कुछ कमी आ सकती है. जिले का फिलहाल न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बना हुआ है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार, 26 दिसम्बर को राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार, सीएम साय सुबह 11 बजे तेलीबांधा स्थित गुरूद्वारा में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. एसके बाद दोपहर 12 बजे माता सुंदरी पब्लिक स्कूल कचहरी चौक में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 5 बजे शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री रात 8.30 बजे इंडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में नवा सुरुज कवि सम्मेलन में शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. सुबह के समय धुंध छाई हुई है. न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.