विज्ञापन

रेत चेक पोस्ट पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, तीन लोग हुए घायल, मचा हड़कंप

MP News: दतिया जिले के एक रेत चेकपोस्ट पर गोलीबारी की घटना हुई है. इस हमले में एक की मौत हो गई है. 

रेत चेक पोस्ट पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, तीन लोग हुए घायल, मचा हड़कंप

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर है. यहां सरसई रेत चेक पोस्ट पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

जानकारी के मुताबिक जिले के सरसई थाना क्षेत्र के मुस्तरा  रेत चेक पोस्ट पर शुक्रवार को अचानक गोलियां चलने लगीं. ये सुनते ही हड़कंप मच गया. हमलावरों ने चेक पोस्ट पर तैनात अमर सिंह राजपूत को गोलियों से भून दिया. इस घटना में  अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि इस घटना में तीन और लोगों को भी गोली लगी है. इसकी वजह से वे घायल हो गए हैं. इन्हें गोली लगते ही हमलावर फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की

इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले कौन थे और इन्होंने ऐसा आखिर क्यों किया है? फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमलावरों की भी पतासाजी की जा रही है. पूरा मामला अवैध रेत तस्करी से जुड़ा माना जा रहा है. हालांकि हमलावरों के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा. 

ये भी पढ़ें ओड़िशा की युवती को भिंड में युवक को बेचने की कोशिश, चीख-पुकार सुन पहुंचे ग्रामीण, गुस्साए लोगों ने किया NH जाम

ये भी पढ़ें रतलाम स्टेशन में कुलियों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रुपयों से भरा गुम बैग यात्री तक पहुंचवाया 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close