विज्ञापन

Sandhya Chhaya Old Age Home: सर्व सुविधायुक्त सशुल्क वृद्धाश्रम "संध्या छाया" का लोकार्पण; CM स्पर्श मेला में ट्रांसफर करेंगे 327 करोड़ रुपये

MP News: ‘संध्या-छाया’ के संचालन की जिम्मेदारी दो वर्षों के लिए सेवा भारती मध्य भारत को सौंपी गई है. वरिष्ठजनों को कमरे के आकार के अनुसार मासिक शुल्क देना होगा.

Sandhya Chhaya Old Age Home: सर्व सुविधायुक्त सशुल्क वृद्धाश्रम "संध्या छाया" का लोकार्पण; CM स्पर्श मेला में ट्रांसफर करेंगे 327 करोड़ रुपये

Sandhya Chhaya Old Age Home: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार 24 जनवरी को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा निर्मित सर्व-सुविधायुक्त सशुल्क वृद्धाश्रम ‘संध्या-छाया' का पत्रकार कॉलोनी लिंक रोड नंबर 3 पर लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय ‘स्पर्श मेला–2026' के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे और सिंगल क्लिक के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 327 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे.

बदलते सामाजिक ढांचे के बीच वरिष्ठजनों के लिए नई पहल

बदलते सामाजिक परिवेश, छोटे होते परिवार और बढ़ते एकाकीपन ने वृद्धजनों की देखभाल को गंभीर चुनौती बना दिया है. रोजगार व व्यवसाय के लिए महानगरों और विदेशों में बसे बच्चों के कारण कई वृद्धजन अकेलेपन में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. ऐसी स्थितियों में राज्य सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह पेड ओल्ड-एज होम तैयार किया है, जिसका आज लोकार्पण किया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

56 वरिष्ठजनों की क्षमता वाला आधुनिक परिसर

पांच एकड़ से अधिक भूमि पर बने इस अत्याधुनिक वृद्धाश्रम में 12 सिंगल और 22 डबल बेड, कुल 34 कमरे हैं, जिनमें 56 वरिष्ठजन रह सकेंगे. सभी कमरों में एसी, टीवी, फ्रिज, गर्म–ठंडा पानी और निजी बालकनी की सुविधा उपलब्ध है. 
इस भवन में फिजियोथैरेपी सेंटर, डॉक्टर परामर्श, आपातकालीन चिकित्सा सहायता, लाइब्रेरी, मनोरंजन कक्ष, ओपन मेस, डाइनिंग हॉल और वरिष्ठजनों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया पाथ-वे बनाया गया है. सभी कमरों में कॉल बेल, इंटरकॉम और टेलीफोन की सुविधा के साथ सुरक्षा के सशक्त प्रबंध किए गए हैं.

दो वर्षों तक सेवा भारती करेगी संचालन, कमरे के आकार के अनुसार शुल्क

‘संध्या-छाया' के संचालन की जिम्मेदारी दो वर्षों के लिए सेवा भारती मध्य भारत को सौंपी गई है. वरिष्ठजनों को कमरे के आकार के अनुसार मासिक शुल्क देना होगा.

डबल बेड 60 स्क्वे. मीटर – ₹39,490
डबल बेड 90 स्क्वे. मीटर – ₹43,490
डबल बेड 56.5 स्क्वे. मीटर – ₹38,490
सिंगल बेड 49.2 स्क्वे. मीटर – ₹49,990
सिंगल बेड 35 स्क्वे. मीटर – ₹47,990
सिंगल बेड 33.5 स्क्वे. मीटर – ₹45,990

प्रदेश में 83 नि:शुल्क वृद्धाश्रम पहले से संचालित

प्रदेश में सामाजिक न्याय विभाग वर्तमान में 83 नि:शुल्क वृद्धाश्रम संचालित कर रहा है, जिनमें लगभग 2,300 वृद्धजन निवासरत हैं. यहाँ रहने, भोजन, वस्त्र और स्वास्थ्य सुविधाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं.इसके समानांतर आर्थिक रूप से सक्षम वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार किया गया यह पेड ओल्ड-एज होम सरकार की एक अभिनव पहल है. राज्य सरकार भविष्य में पीपीपी मॉडल पर और भी सशुल्क वृद्धाश्रम शुरू करने की दिशा में नई नीति तैयार कर रही है.

ये भी पढ़ें रेत चेक पोस्ट पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, एक की मौत, तीन लोग हुए घायल, मचा हड़कंप


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close