1 year ago

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोमवार को सस्पेंस खत्म हो गया और जनता को अपना नया मुख्यमंत्री (Chief Minister) मिल गया. भाजपा विधायकों ने बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) को अपने नेता के रूप में चुना. उनके नाम की घोषणा होने के बाद से मोहन यादव के परिवार और समर्थकों में जश्न का माहौल है. 

मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार रात भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी. इससे पहले मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भाजपा विधायक दल के नेता मोहन यादव को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें अगले मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति से संबंधित एक पत्र सौंपा. 

भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के तुरंत बाद, उज्जैन दक्षिण से तीन बार विधायक रहे यादव (58) वरिष्ठ नेताओं के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे. एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल ने निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री नियुक्त करने का पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि पटेल ने भाजपा के प्रमुख ओबीसी नेता यादव को अपनी मंत्रिपरिषद बनाने के लिए भी आमंत्रित किया. हालांकि, यह तुरंत पता नहीं चल पाया कि नए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा. 

ये भी पढ़े: MP Next CM: छत्तीसगढ़ को मिले 'विष्णु', क्या एमपी में 'शिव' के सिर सजेगा ताज, फैसला आज

Dec 11, 2023 22:23 (IST)
Mohan Yadav: रामचरितमानस को बना चुके हैं सिलेबस का हिस्सा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक प्रमुख ओबीसी (OBC) नेता हैं जिन्हें हिंदुत्व का मुखर समर्थक माना जाता है. मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने हिंदू महाकाव्य 'रामचरितमानस' को 2021 में कॉलेजों में वैकल्पिक विषय बनाने की घोषणा की थी. तीन बार के भाजपा विधायक मोहन यादव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत तब की जब वह एक छात्र थे. वह शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की सरकार में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री बने. लेकिन यादव को सोमवार शाम को भोपाल (Bhopal) में पार्टी के विधायकों की बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके लिए मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया. पढ़ें पूरी खबर
Dec 11, 2023 19:49 (IST)
मोहन यादव को CM बनाए जाने पर कांग्रेस ने कसा तंज
मध्य प्रदेश में मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. उनके साथ ही प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को बनाया गया है. जिसके बाद से राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने मोहन यादव के पुराने कामों को लेकर तंज कसा. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के केंद्रीय नेता ने बीजेपी की हालत को नाजुक बताया है. उन्होंने इस जीत का श्रेय शिवराज सिंह चौहान को देते हुए उनकी तरफदारी की. पढ़ें पूरी खबर
Dec 11, 2023 19:46 (IST)
लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करूंगा: मोहन यादव
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि वह राज्य के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने उनके जैसे 'छोटे कार्यकर्ता' पर भरोसा जताने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व के प्रति आभार जताया. भारतीय जनता पार्टी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता और तीन बार विधायक रहे यादव (58) को मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चुना है.
Dec 11, 2023 19:39 (IST)
MP के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि यादव के साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक राजभवन पहुंचे थे. इससे पहले, भाजपा विधायक दल ने निवर्तमान सरकार में मंत्री यादव (58) को अपना नेता चुना. इसके बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया.
Advertisement
Dec 11, 2023 19:35 (IST)
BJP ने चौथी बार MP में OBC चेहरे को दी कमान, मोहन यादव से शिवराज युग का हुआ अंत
भाजपा (BJP) ने सोमवार को आश्चर्यचकित करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के नेता और तीन बार विधायक रहे मोहन यादव (Mohan Yadav) को मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री (CM) चुन लिया. प्रदेश पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने यह जानकारी दी. भाजपा विधायक दल ने निवर्तमान सरकार में मंत्री मोहन यादव (58) को अपना नेता चुना, जिससे उनके लिए मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने का मार्ग साफ हो गया. पढ़ें पूरी खबर
Dec 11, 2023 19:15 (IST)
कल राजस्थान का मुख्यमंत्री आपके सामने होगा : बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़
Advertisement
Dec 11, 2023 19:12 (IST)
Dec 11, 2023 19:08 (IST)
शिवराज न होते तो MP में जीत नहीं पाती BJP : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी
Advertisement
Dec 11, 2023 19:04 (IST)
मोहन यादव के CM चुने जाने के बाद MP में आतिशबाजी
Dec 11, 2023 18:40 (IST)
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने मोहन यादव को दी बधाई
Dec 11, 2023 18:32 (IST)
मध्य प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया... मीडिया से बोले शिवराज सिंह चौहान
Dec 11, 2023 18:30 (IST)
पीएम मोदी के विकास कार्यों को आगे लेकर जाऊंगा... मीडिया से बोले मोहन यादव
Dec 11, 2023 18:29 (IST)
अच्छा लग रहा है... बेटे के CM बनने पर बोले मोहन यादव के बुजुर्ग पिता
उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव मध्य प्रदेश के अगले सीएम होंगे. विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगने के बाद उनके बुजुर्ग पिता ने कहा, 'अच्छा लग रहा है.' यादव की पत्नी ने कहा कि हमारी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. मीडिया से बात करते हुए मोहन यादव की बहन ने कहा, 'यह भगवान महाकाल का आशीर्वाद है.'
Dec 11, 2023 18:19 (IST)
मोहन यादव के सीएम बनने पर परिवार में जश्न का माहौल
Dec 11, 2023 18:18 (IST)
राज्यपाल से मिले मोहन यादव, छुए पैर, पेश किया सरकार बनाने का दावा
Dec 11, 2023 18:17 (IST)
शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा
Dec 11, 2023 18:17 (IST)
भगवान महाकाल का आशीर्वाद है... मोहन यादव के CM बनने पर बोलीं बहन
Dec 11, 2023 18:16 (IST)
मोहन यादव के CM बनने पर बोलीं पत्नी- हमारी खुशी का ठिकाना नहीं!
Dec 11, 2023 18:12 (IST)
शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव को दी बधाई
Dec 11, 2023 18:11 (IST)
जानें कौन हैं MP के होने वाले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला
मध्य प्रदेश में सोमवार को नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही दो उप मुख्यमंत्रियों को नाम का भी ऐलान हुआ है. जिनमें राजेंद्र शुक्ला का नाम भी शामिल है. राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र से आते हैं. वे विध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता और बड़ा ब्राह्मण चेहरा माने जाते हैं. इसके साथ ही शुक्ला को शिवराज सिंह चौहान के बेहद करीबी माना जाता है. सियासी दांव पेंच में माहिर शुक्ला की पकड़ विंध्य की राजनीति में बेहद मजबूत मानी जाती है. राजेंद्र शुक्ला को जानें
Dec 11, 2023 18:08 (IST)
जानें कौन हैं MP के नए सीएम मोहन यादव
आखिरकार देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को अपना नया मुखिया मिल गया. चुनाव परिणाम आने के एक हफ्ते बाद BJP ने उज्जैन दक्षिण (Ujjain South) से विधायक डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav)को बतौर मुख्यमंत्री चुन लिया. MBA और पीएचडी डिग्री धारी मोहन यादव सूबे की सियासत के एक मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. वे तीसरी बार विधायक बने हैं लेकिन संघ और उसके संगठनों से उनका नाता 80 के दशक से ही है. ओबीसी वर्ग से आने वाले 58 साल की उम्र के मोहन यादव बेहद अनुसाशित और जमीन से जुड़े नेता माने जाते हैं. शिवराज सरकार में वे उच्च शिक्षा मंत्री कार्यभार संभाल रहे थे. जानें कौन हैं मोहन यादव
Dec 11, 2023 18:07 (IST)
MP: जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्‍ला बनेंगे डिप्टी सीएम
भोपाल में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें विधायकों ने मोहन यादव को एमपी के अगले सीएम के रूप में चुना. मोहन यादव 2013 में जीतकर पहली बार विधायक बने थे. इसके अलावा दिमनी से जीत दर्ज करने वाले नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा के स्पीकर होंगे. जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्‍ला मध्‍य प्रदेश के दो उप मुख्‍यमंत्री होंगे.
Dec 11, 2023 18:02 (IST)
नरेंद्र सिंह तोमर बने MP विधानसभा स्पीकर
मध्य प्रदेश में सोमवार को बीजेपी विधायकों ने उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया. भोपाल में हुई विधायक दल की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष चुना गया. बीजेपी नेतृत्व ने केंद्रीय कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में उतारा था. पार्टी ने उन्हें दिमनी से टिकट दिया था जहां से नरेंद्र सिंह तोमर ने 24461 वोटों से जीत दर्ज की थी.
Dec 11, 2023 16:47 (IST)
मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले CM
मध्य प्रदेश से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है. उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल की बैठक में सोमवार को यह फैसला लिया गया.
Dec 11, 2023 16:29 (IST)
मेरी मां का ख्याल रखना... भाई को किया कॉल, भेजी लोकेशन फिर मार ली खुद को गोली
ग्वालियर (Gwalior) में एक युवक ने सनसनी और फिल्मी ढंग से खुदकुशी (Suicide) की घटना को अंजाम दिया. युवक घर से निकला, उसने अपनी बुआ के बेटे यानी अपने भाई को कॉल लगाया. उससे कहा कि मां का ख्याल रखना, उसे अपनी लोकेशन भी भेजी और फिर कट्टे से खुद को गोली मार ली. इस घटना से परिवार सदमे में है क्योंकि युवक की शादी की बातचीत चल रही थी. पढ़ें पूरी खबर
Dec 11, 2023 15:58 (IST)
धारा 370 हटने के बाद बीजेपी कार्यालय में मना जश्न
कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का जश्न भारतीय जनता पार्टी के सतना कार्यालय में मनाया गया. भाजपा के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा और महापौर योगेश ताम्रकार की मौजूदगी में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. बीजेपी कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाई और एक-दूसरे को बधाइयां दी. उल्लेखनीय है कि धारा 370 केन्द्र सरकार ने हटा दी थी और अब इस पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने भी मुहर लगा दी है. पांच जजों की बेंच ने केन्द्र के फैसले को वैध करार देते हुए सितंबर 2024 तक राज्य में चुनाव कराने को कहा है.
Dec 11, 2023 14:06 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर के साथ BJP कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज चौहान
विधायक दल की बैठक शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर के साथ BJP कार्यालय पहुंचे. इधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं.
Dec 11, 2023 12:45 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर पहुंचे सीएम हाउस, शिवराज से की मुलाकात

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. 


Dec 11, 2023 12:39 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: सुकमा में नक्सली ब्लास्ट में एक जनाव घायल
सुकमा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गए. ये घटना जिले के डब्बामरका इलाके में हुआ है. नए पुलिस कैंप स्थापित करने के लिए जवानों की टीम निकली थी, लेकिन इसी दौरान ये ब्लास्ट हो गया. 
Dec 11, 2023 12:36 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: बलरामपुर में चूल्हे के नजदीक सो रहे पति-पत्नी जले, महिला की मौत. पति का चल रहा इलाज
बलरामपुर में चूल्हे के नजदीक सो रहे पति-पत्नी के शरीर में आग लग गया. जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि  पति घायल हो गया. दरअसल, ठंड से बचने के लिए दोनों चूल्हे के नजदीक सो गए थे. इसी दौरान आग कपड़े से पकड़ लिया और गहरी नींद के चलते दोनों को पता नहीं चल पाया. हालांकि सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर ग्रामीणों ने दरवाजा को तोड़ा और लोगों ने घायल पति को इलाज के लिए राजपुर सीएससी में भर्ती कराया. ये मामला बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम टरकी का है.
Dec 11, 2023 12:30 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: नवनिर्वाचित विधायकों का पार्टी कार्यालय में पहुंचने का दौर शुरू, 4 बजे होगी बैठक
विधायक दल की बैठक के लिए नवनिर्वाचित विधायकों का पार्टी कार्यालय में पहुंचने का दौर शुरू हो गया है. हालांकि इस दौरान वनिर्वाचित विधायक मीडिया से बचते हुए नजर आए. वहीं मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल पर दिलीप सिंह परिहार हाथ जोड़ते हुए नजर आए. इसके अलावा विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि ओबीसी मुख्यमंत्री बनता है तो और भी अच्छा होगा, पहले भी ओबीसी रहे हैं.
Dec 11, 2023 12:23 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: जबलपुर के सुनवारा गांव में गोलीबारी, एक की मौत, एक घायल
जबलपुर के चरगवां के सुनवारा गांव में फायरिंग से सनसनी फैल गई है. इस फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है. इस गोली कांड में गांव के श्याम सिंह लोधी पर फायरिंग का आरोप लगा है. बता दें कि इस फायरिंग में धन सिंह की मौत हो गई, जबकि हल्के सिंह चढार घायल है. जानकारी के मुताबिक, ये गोली प्रेम प्रसंग के चलते चलाई गई है.
Dec 11, 2023 12:19 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: शिवराज सिंह चौहान को फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए बैतूल जिले के 125 गावों में सुंदर कांड का किया जा रहा पाठ
मध्य प्रदेश में अगले सीएम को लेकर सियासी हलचल के बीच बैतूल जिले के 125 गावों में  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  को फिर से सीएम बनाने के लिए सुंदर कांड का पाठ किया जा रहा है. दरअसल, शिवराज सिंह चौहान पांचवीं बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे इसके लिए बैतूल में मुख्यमंत्री के सजातीय संगठन ने धार्मिकअनुष्ठान की शुरुआत की है. 
Dec 11, 2023 12:14 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: भाजपा मुख्यालय पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर चल रही तमाम अटकलों के बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार को शाम 4 बजे बुलाई गई है. इसमें मुख्यमंत्री के नाम को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा. इसके लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भोपाल पहुंच चुके हैं. वहीं अब नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं. 
Dec 11, 2023 11:39 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल, वीडी शर्मा ने की आगवानी
विधायक दल की बैठक के लिए बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भोपाल पहुंच गए हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा भोपाल पहुंची. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पर्यवेक्षकों की आगवानी की. 
Dec 11, 2023 10:45 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: नरेंद्र मोदी आज करेंगे विकसित भारत @2047 पोर्टल का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को विकसित भारत @2047 आइडियास (Ideas) पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और वर्चुअल संबोधन देंगे. इस कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण राजभवन में आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री के संबोधन के के बाद  राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के सभी शासकीय व निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण उपस्थित रहेंगे.  इस कार्यशाला में विकसित भारत, सशक्त भारतीय, सम्पन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था, सुशासन और सुरक्षा, विश्व में भारत आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी.
Dec 11, 2023 10:34 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: आज उज्जैन में निकाली जाएगी महाकाल बाबा की शाही सवारी
सोमवार, 11 दिसंबर की शाम महाकाल बाबा की शाही सवारी निकाली जाएगी. ये शाही सवारी का रूट सात किलोमीटर लंबा होगा. 
Dec 11, 2023 10:28 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: बीजेपी पार्टी का आदेश, विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री के नाम पर कुछ बोलने से बचे नवनिर्वाचित विधायक
विधायक दल की बैठक से पहले बीजेपी विधायकों को पार्टी से आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि सभी नवनिर्वाचित विधायक बैठक से पहले मुख्यमंत्री के नाम पर मीडिया से बोलने से बचें. बता दें कि विधायकों को 1 बजे भाजपा कार्यालय बुलाया गया है. इनकी 1 से 3 बजे तक पंजीयन और सामूहिक लॉन्च का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं  बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी.
Dec 11, 2023 10:23 (IST)
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: नवनिर्वाचित विधायक चुनेंगे अपने दल का नेता
मध्य प्रदेश के भोपाल में आज शाम 4 बजे बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. इस बैठक में विधायक  अगले मुख्यमंत्री चुनेंगे. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा और राज्यसभा सासंद के लक्ष्मण करेंगे, जिन्हें बीजेपी ने प्रदेश के नए पर्यवेक्षक घोषित किया है.