मध्य प्रदेश में मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. उनके साथ ही प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को बनाया गया है. जिसके बाद से राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी ने मोहन यादव के पुराने कामों को लेकर तंज कसा. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के केंद्रीय नेता ने बीजेपी की हालत को नाजुक बताया है. उन्होंने इस जीत का श्रेय शिवराज सिंह चौहान को देते हुए उनकी तरफदारी की.
पटवारी का तंज
मोहन यादव को मध्य प्रदेश का नया मुख्यमंत्री घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा कि एक नागरिक के रूप में और एक विपक्षी नेता के रूप में मैं उन्हें बधाई देता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह 'मोदी की गारंटी' को पहली ही कैबिनेट बैठक में लागू करेंगे. उन्होंने राज्य के विकास के लिए एक सकारात्मक विपक्ष के रूप में सहयोग करने की बात कही. इसके साथ ही पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने पिछला ऐसा कोई भी काम नहीं किया है जिसे याद करने से मोहन यादव का नाम याद आए.
#WATCH | Indore | On Mohan Yadav being announced as the new CM of Madhya Pradesh, Congress leader Jitendra (Jitu) Patwari says, "...As a citizen, as an Opposition leader I congratulate him. I hope that he implements the 'Modi ki guarantee' that they gave, after the first cabinet… pic.twitter.com/20dEYwVNvx
— ANI (@ANI) December 11, 2023
अधीर रंजन ने शिवराज की किया गुणगान
वहीं लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोहन यादव को सीएम बनाए जाने पर तंज कसा है और बीजेपी के हालत को नाजुक बताया है. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की तरफदारी करते हुए कहा कि यह जीत पीएम मोदी की नहीं बल्कि शिवराज सिंह की जीत है. यह लाडली बहना और मामा के रुतबे की जीत है. उन्होंने कहा कि अगर शिवराज सिंह चौहान नहीं होते तो बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश में जीतना मुश्किल होता. मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि यह पीएम मोदी से ज्यादा शिवराज सिंह चौहान की जीत है.
#WATCH | | On Mohan Yadav being announced as the new CM of Madhya Pradesh, Leader of Congress in Lok Sabha, Adhir Ranjan Chowdhury says, "...They can make anyone the CM but if we look back, I think BJP could register its victory in Madhya Pradesh only under the leadership of… pic.twitter.com/I9f5dRm4gT
— ANI (@ANI) December 11, 2023
ये भी पढ़ें - MP की राजनीति का बड़ा दलित चेहरा हैं जगदीश देवड़ा, लगातार आठवीं बार बने विधायक, जानें राजनीतिक सफर...
ये भी पढ़ें - मैं पीछे की कुर्सी पर बैठा था कि अचानक... नए CM मोहन यादव ने बताया विधायक दल की बैठक में क्या हुआ