Madhya Pradesh New CM : आखिरकार देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश को अपना नया मुखिया मिल गया. चुनाव परिणाम आने के एक हफ्ते बाद BJP ने उज्जैन दक्षिण (Ujjain South) से विधायक डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav)को बतौर मुख्यमंत्री चुन लिया. MBA और पीएचडी डिग्री धारी मोहन यादव सूबे की सियासत के एक मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं. वे तीसरी बार विधायक बने हैं लेकिन संघ और उसके संगठनों से उनका नाता 80 के दशक से ही है. ओबीसी वर्ग से आने वाले 58 साल की उम्र के मोहन यादव बेहद अनुसाशित और जमीन से जुड़े नेता माने जाते हैं. शिवराज सरकार में वे उच्च शिक्षा मंत्री कार्यभार संभाल रहे थे.
मौजूदा चुनाव में उन्होंने तीसरी बार उज्जैन दक्षिण सीट से जीत दर्ज की है. निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेमनारायण यादव (Chetan Premnarayan Yadav) को 12941 वोटों से हराया था। मोहन यादव को जहां 95699 वोट मिले थे तो वहीं चेतन प्रेमनारायण यादव को 82758 वोट मिले थे. वह साल 2013 में पहली बार विधायक बने थे. वे RSS के बेहद करीब बताए जाते हैं.
मोहन यादव की गिनती राज्य के सबसे अमीर विधायकों में (Mohan Yadav Networth) होती है. मौजूदा चुनाव में दिए उनके हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 42 करोड़ की संपत्ति है. जबकि उनके ऊपर देनदारी की बात करें तो ये करीब 9 करोड़ रुपये है.इससे पहले मध्यप्रदेश में 2018 के हुए विधानसभा चुनाव के लिए अधिकतम संपत्ति घोषित करने वाले एमपी के टॉप-3 मंत्रियों में पहले नंबर पर भूपेंद्र सिंह और दूसरे नंबर पर मोहन यादव का नाम था.Mohan Yadav के पास मौजूद ज्वैलरी के बारे में भी हलफनामे में जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, उनके पास करीब 140 ग्राम सोना है, जिसकी बाजार वैल्यू तकरीबन 8 लाख रुपये है. वहीं उनकी पत्नी के पास 250 ग्राम सोने के जेवर और 1.2 किलो चांदी है, जिसकी कीमत लगभग 15.78 लाख रुपये है. इसके अलावा के पास 22 लाख कीमत की एक इनोवा कार और 72,000 रुपये कीमत के सुजुकी स्कूटर है. वहीं हथियारों की बात करें तो उनके नाम पर 80 हजार रुपये की एक रिवाल्वर, 8 हजार कीमत की 12 बोर बंदूक भी है.
ये भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह तोमर बने MP विधानसभा स्पीकर, केंद्र से राज्य में आकर लहराया जीत का झंडा