10 months ago

Madhya Pradesh Chhattisgarh News Updates Live:मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार ज़िले के गणेश घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया. जहां 6 गाड़ियों के आपस में टकराने से भीषण आग लग गई. हादसा आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग के गणेश घाट पर हुआ. इस हादसे में करीब 3 लोगों के ज़िंदा जल कर मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि ट्राला का ब्रेक फेल होने से वह बेकाबू हो गया. जिसके बाद ट्राला डिवाइडर से कूदकर घाट चढ़ने वाली लेन पर जा पहुंचा. इस दौरान घाट चढ़ रहे 5 से 6 गाड़ियां इस  ब्रेक फेल ट्राले की चपेट में आ गई. देखते ही देखते कई गाड़ियों में भीषण आग लग गई.

खबर मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंचीं. इस हादसे ने एक इनोवा गाड़ी को भी अपने चपेट में ले लिया जिसमें सवार एक बच्ची की आंख में चोट लग गई. वहीं, इस दर्दनाक भीषण आग की घटना में 3 लोगों के जिंदा जल के मारे जाने की खबर है.  गाड़ियों में आग लगाने की इस घटना के बाद आसपास सनसनी फ़ैल गई. घटनास्थल पर आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं. हादसे के दौरान आग की ऊंची-ऊंची लपटे देखने को मिली. घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी व ट्राले में कुछ लोग अंदर ही फंसे रह गए. जिनके ज़िंदा जल के मारे जाने की खबर है.  पढ़ें पूरी खबर 

ये भी पढ़ें - अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती: राष्ट्रपति, PM मोदी से लेकर शाह तक... इन दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी आज इंदौर में हुकुमचंद मिल श्रमिकों का बकाया करेंगे भुगतान, 224 करोड़ रुपए करेंगे वितरित

Dec 25, 2023 22:50 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: नाबालिग छात्रा के साथ गेंगरेप, Instagram के दोस्तों ने बनाया हवस का शिकार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा ज़िले में एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. चार दोस्तों ने अपनी इंस्टाग्राम दोस्त के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया है. घटना खंडवा के मुंदी इलाके की है. आरोपियों को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. खबर के मुताबिक, आदिवासी पीड़ित बच्ची 11वीं क्लास में पढ़ाई करती है. सभी आरोपियों ने पहले लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती की. उसके बाद आरोपियों ने लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. 
Dec 25, 2023 21:30 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: बेटी हुई तो हॉस्पिटल की टॉयलेट सीट पर छोड़कर भागी मां
मध्य प्रदेश के सतना ज़िले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. एक मां अपनी नवजात बेटी को अस्पताल के वॉशरूम में छोड़ कर फरार हो गई. आज के दौर में जहां लड़कियां हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ उसी दौर में इस तरह की शर्मनाक घटनाएं भी सामने आती हैं.  सोमवार को सतना ज़िले में ऐसी ही घटना सामने आई जब के मां अपनी नवजात बेटी को टॉयलेट सीट पर छोड़ कर फरार हो गई. घटना का खुलासा होने के बाद बच्ची को HCU में रखा गया है. मामले में बच्ची की मां समेत अन्य परिजनों की तलाश की जा रही है. बच्ची की मां की पतासाजी के लिए हॉस्पिटल के कागज़ात देखे जा रहे हैं. 
Advertisement
Dec 25, 2023 19:47 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: कोहरे के चलते शिवपुरी ज़िले में हुए 6 सड़क हादसे
मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हर तरफ कोहरे की घनी चादर फैली हुई है जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है. प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में सोमवार को 6 दुर्घटनाएं देखने को मिली. ये सभी सड़क दुर्घटनाएं कोहरे के चलते हुई. हादसे के बाद घायल लोगों को आनन-फानन में अस्पताल दाखिल कराया गया. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. खबर के मुताबिक, कोहरे के चलते नेशनल हाईवे पर दो ट्रक पलट गए. शिवपुरी ज़िले में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात घना कोहरा था. इस वजह से विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई. 

Dec 25, 2023 19:18 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: CM मोहन यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे ग्वालियर
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर पहुंच गए हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी ग्वालियर पहुंचे हैं. सीएम यादव ग्वालियर में वीर बाल दिवस के मौके पर डिजिटल ई किताब का विमोचन करेंगे.
Advertisement
Dec 25, 2023 18:31 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: छतरपुर में प्रशासन ने उतारे मस्जिदों के लाउडस्पीकर
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रशासन ने आधा दर्जन से अधिक मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतवाए. तीन घंटे चली इस कार्रवाई को प्रशासन ने कोतवाली पुलिस की मदद पूरी की. बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर समूचे प्रदेश के साथ छतरपुर जिले में भी तमाम मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर के उपयोग को प्रतिबंधित करते हुए उन्हें उतारे जाने कार्रवाई की जा रही है.
Dec 25, 2023 18:05 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: नरसिंहपुर में जश्न का माहौल
MP Chhattisgarh News Live: तीन बार के सांसद और दो बार के विधायक राव उदय प्रताप सिंह के मंत्री बनने पर नरसिंहपुर में उनके पैतृक निवास लोलरी में जश्न का माहौल है. यह खुशी इसलिए भी खास है क्योंकि राव उदय प्रताप सिंह पहली बार मंत्री बने हैं. उदय प्रताप की छह बहनें भी अपने भाई के मंत्री बनने पर खुश हैं.
Advertisement
Dec 25, 2023 17:09 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: राकेश सिंह के समर्थकों ने बांटी मिठाई
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में नए मंत्रियों के शपथ लेते ही उनके क्षेत्रों में जश्न शुरू हो चुका है. राकेश सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर जबलपुर में उनके समर्थकों ने मिठाई बांटी.
Dec 25, 2023 16:48 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: नए मंत्रियों के क्षेत्रों में जश्न का माहौल
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में नए मंत्रियों के शपथ लेते ही उनके क्षेत्रों में जश्न का माहौल है. नए मंत्रियों के समर्थकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. 
Dec 25, 2023 16:23 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: CM साय ने किसानों का बकाया किया वितिरत
MP Chhattisgarh News Live: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के 11 लाख 76 हजार 815 किसानों को 3 हजार 7 सौ 16 करोड़ रुपये के बकाया बोनस राशि का वितरण किया.
Dec 25, 2023 16:04 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: मध्य प्रदेश में 12 ओबीसी, 8 सामान्य, 4 एससी और 4 एसटी मंत्रियों ने ली शपथ
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. जिसमें 18 कैबिनेट, 4 राज्य और 6 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री समेत कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली. नए मंत्रियों में प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार, कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट समेत कई दिग्गज शामिल हैं. इसके साथ ही नए मंत्रियों में पहली बार की विधायक राधा सिंह भी शामिल हैं. मोहन यादव मंत्रिमंडल विस्तार में 12 ओबीसी, 8 सामान्य, 4 एससी और 4 एसटी मंत्रियों ने शपथ ली.
Dec 25, 2023 15:56 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: मध्य प्रदेश में नए मंत्रियों ने ली शपथ
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. जिसमें 18 कैबिनेट, 4 राज्य और 6 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री समेत कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली. नए मंत्रियों में प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, कृष्णा गौर, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार, कैलाश विजयवर्गीय, प्रतिमा बागरी, संपतिया उइके, तुलसी सिलावट, नरेंद्र शिवजी पटेल, चेतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, लखन पटेल, हेमंत खंडेलवाल, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, दिलीप जयसवाल, धर्मेंद्र लोधी, गौतम टेंटवाल, नारायण पवार, दिलीप अहिरवार, राव उदय प्रताप, विजय शाह, निर्मला भूरिया, धर्मेंद्र लोधी और पहली बार की विधायक राधा सिंह भी शामिल हैं.
Dec 25, 2023 15:42 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: मध्य प्रदेश में मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुरू
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ हो चुका है. कार्यक्रम में नए मंत्रियों समेत सभी गणमान्य पहुंच चुके हैं. थोड़ी ही देर में नए मंत्री शपथ लेंगे.
Dec 25, 2023 15:39 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: दंतेवाड़ा में मारे गए माओवादियों पर था 5-5 लाख का इनाम
MP Chhattisgarh News Live: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा हुए मुठभेड़ पर पुलिस ने कहा कि मारे गए तीन माओवादियों की शिनाख्त हो गई है. मारे गए माओवादियों में दो पर पांच-पांच लाख का इनाम था. जबकि एक माओवादी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि मौके से दो भरमार और पिस्टल के साथ गोला बारूद भी बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार मारे गए माओवादियों की पहचान बस्तर जिले के चांदामेटा निवासी लक्ष्मन कुहड़ाम और सोमा माड़वी निवासी कुम्माकोलेंग के रूप में हुई है.
Dec 25, 2023 14:51 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: शिवपुरी में घने कोहरे की वजह से कई हादसे
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में घने कोहरे की वजह से कई सड़क हादसे हुए. जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि 24 से 25 दिसंबर के दौरान घने कोहरे के बीच विजुअलिटी केवल 20 मीटर रही. जिसके बाद वाहन चालकों को परेशानी और खतरे का सामना करना पड़ा.
Dec 25, 2023 14:02 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: पूर्व सीएम शिवराज ने कहा पूरी तरह संतुलित है मंत्रिमंडल
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में नए मंत्रिमंडल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मंत्रिमंडल में एक तरफ जहां अनुभव की भट्टी में पके प्रशासनिक अनुभव के धनी वरिष्ठ राजनेता हैं, वहीं दूसरी तरफ युवा जोश भी है. मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित है और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है.
Dec 25, 2023 13:27 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने दी सुशासन दिवस की बधाई
MP Chhattisgarh News Live: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही सुशासन दिवस के मौके पर उन्होंने बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 12 लाख किसानों को 3700 करोड़ रुपए से अधिक राशि जारी करने की बधाई दी.
Dec 25, 2023 12:38 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर वीडी शर्मा ने दिया बयान
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में हो रहे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पुराना अनुभव, नई ऊर्जा और नई उमंग के समीकरण के साथ नया मंत्रिमंडल बनाया जा रहा है. नया मंत्रिमंडल जनता की आशाओं के अनुरूप काम करेगा. उन्होंने कहा कि टीम स्पिरिट से सब मिलकर के साथ काम करेंगे.
Dec 25, 2023 12:23 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: पूर्व CM शिवराज ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संजय पाठक, विश्वास सारंग, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और भगवानदास सबनानी ने भी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी.
Dec 25, 2023 12:11 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: शपथ ग्रहण को लेकर की विधायकों को मिला निमंत्रण, 18 कैबिनेट, 4 राज्य मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लेंगे शपथ
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 03:30 बजे राजभवन में होगा. मंत्रिमंडल के विस्तार में करीब 18 कैबिनेट मंत्री, 4 राज्य मंत्री और 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समेत कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन से कई विधायकों को निमंत्रण दिया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, गोविंद राजपूत, नागर सिंह चौहान, प्रतिमा बागरी, संपतिया उइके, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, नारायण सिंह कुशवाहा, तुलसी सिलावट, लखन पटेल, धर्मेंद्र लोधी, अर्चना चिटनिस, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, नरेंद्र शिवाजी पटेल और पहली बार की विधायक राधा सिंह का नाम भी सामने आ रहा है. फोन आने के बाद सभी विधायक भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं.
Dec 25, 2023 12:07 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: शपथ ग्रहण को लेकर की विधायकों को मिला निमंत्रण, 18 कैबिनेट, 4 राज्य मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लेंगे शपथ
MP Chhattisgarh News Live: जानकारी के मुताबिक प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, गोविंद राजपूत, नागर सिंह चौहान, प्रतिमा बागरी, संपतिया उइके, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, राजेंद्र शुक्ला,  नारायण सिंह कुशवाहा, तुलसी सिलावट, लखन पटेल, धर्मेंद्र लोधी और नरेंद्र शिवाजी पटेल मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर फोन आया है, इसके साथ ही मंत्री पद की शपथ के लिए पहली बार की विधायक राधा सिंह का नाम भी सामने आ रहा है. फोन आने के बाद सभी विधायक भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं.
Dec 25, 2023 12:02 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: शपथ ग्रहण को लेकर की विधायकों को मिला निमंत्रण
MP Chhattisgarh News Live: मध्य प्रदेश में आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 03:30 बजे राजभवन में होगा. मंत्रिमंडल के विस्तार में करीब 28 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है, जिनमें 18 कैबिनेट मंत्री, 4 राज्य मंत्री और 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को शपथ दिलाई जा सकती है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राजभवन से कई विधायकों को निमंत्रण दिया गया है.

Dec 25, 2023 11:50 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: किसानों को बोनस देने पर कांग्रेस ने की ये मांग
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने जा रही है. जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि किसानों को बोनस के साथ सरकार ब्याज भी दे. कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि किसानों को 7 साल की ब्याज की रकम भी दी जाए. उन्होंने कहा कि 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने धान पर 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का ऐलान किया था, लेकिन 2 साल किसानों को बोनस नहीं दिया गया था, बीजेपी तब की राशि अब जारी कर रही है.
Dec 25, 2023 11:41 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: छत्तीसगढ़ में पूरी होगी पहली 'मोदी की गारंटी'
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने 'मोदी की गारंटी' को लागू करना शुरू कर दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि पर आज शुक्रवार को राज्य सरकार किसानों को दो साल का बकाया बोनस देने जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एक कार्यक्रम में राज्य के किसानों को दो साल के धान की बकाया बोनस राशि करीब 3716 करोड़ रूपए के वितरण का शुभारंभ करेंगे. रायपुर जिले के बेन्द्री में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
Dec 25, 2023 11:28 (IST)
Madhya Pradesh, Chhattisgarh News Live Updates: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार आज
मध्य प्रदेश में आज शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 03:30 बजे राजभवन में होगा. माना जा रहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार में करीब 20 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है.