विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2023

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अब 25 दिसंबर को हर साल MP में मनाया जाएगा 'तबला दिवस'

ताल दरबार के इस भव्य और अनूठे आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, आज शपथ लेने वाले केबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाह, महापौर डॉ शोभा सिकरवार साहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे.

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अब 25 दिसंबर को हर साल MP में मनाया जाएगा 'तबला दिवस'
25 दिसंबर को हर साल MP में मनाया जाएगा 'तबला दिवस'

Gwalior News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने म्यूजिक सिटी ग्वालियर (Gwalior) में सोमवार को एक बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि आज ग्वालियर में ताल दरबार के भव्य और अनूठे आयोजन के जरिए 1500 से अधिक तबलावादकों की ओर से अद्भुत प्रस्तुति देकर जो विश्व कीर्तिमान रचा गया है उसके लिए मैं सभी कलाकारों और ग्वालियर की संगीत प्रेमी जनता को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि इस आयोजन की स्मृति को चिर स्थायी बनाने के लिए अब हर वर्ष 25 दिसंबर को 'तबला दिवस' के रूप में भी मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें : MP Cabinet Expansion: 40 साल में पहली बार सूना रह गया गुना, मंत्रिमंडल में नहीं मिली किसी को जगह

तबला वादन का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

तानसेन समारोह की आयोजन श्रृंखला के तहत संस्कृति विभाग, राजा मानसिंह तोमर संगीत विवि और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में ग्वालियर फोर्ट में भव्य और अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें किले की प्राचीर पर प्रदेश भर के 1500 से अधिक तबलावादक जुटे और 'ताल दरबार' नामक इस आयोजन में अपनी साझा प्रस्तुति दी. इस प्रस्तुति को देखने के लिए भी बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी जुटे और इसका आनंद लिया.

मानसिंह संगीत विवि के कुलपति प्रो. डॉ साहित्य कुमार नाहर ने बताया कि इसके जरिए आज एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया. अभी तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 1250 तबलावादकों की सामूहिक प्रस्तुति का रिकॉर्ड दर्ज है जो अब बदल जाएगा. 

यह भी पढ़ें : 'भगवान' मय हुई साय कैबिनेट! CM समेत सात मंत्रियों के नाम का है 'विष्णु' से कनेक्शन

ये लोग रहे मौजूद

ताल दरबार के इस भव्य और अनूठे आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, आज शपथ लेने वाले केबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाह, महापौर डॉ शोभा सिकरवार साहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Share Market: सावधान! शेयर बाजार में निवेश के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, ये ठग हुए गिरफ्तार
CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, अब 25 दिसंबर को हर साल MP में मनाया जाएगा 'तबला दिवस'
Guna MLA reprimanded the students in the job fair
Next Article
रोजगार मेले में गुना विधायक ने छात्रों को सुनाई खरी-खोटी, अपनी आलोचना पर भी काफी कुछ कहा
Close