विज्ञापन

MP Assembly Winter Session: 22460 करोड़ का अनुपूरक बजट 2024-25 विधानसभा में पेश

Madhya Pradesh Assembly Winter Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार को सरकार ने ₹2,24,60.18 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश किया. इसमें विकास समेत अलग-अलग विभागों के लिए प्रावधान किए गए हैं. जानिए, किस विभाग को कितने रुपये मिले हैं.

MP Assembly Winter Session: 22460 करोड़ का अनुपूरक बजट 2024-25 विधानसभा में पेश

MP Assembly Winter Session News: राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹2,24,60.18 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश किया है. यह बजट विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति देने और नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.

ये हैं अनुपूरक बजट 2024-25 के मुख्य बिंदु

विकास योजनाएं

  • ग्रामीण विकास के लिए ₹11.61 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
  • जल संसाधन परियोजनाओं के लिए ₹10 करोड़ का प्रस्ताव रखा गया है.

ऊर्जा क्षेत्र

  • नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए ₹15 लाख आवंटित किए गए हैं.

स्वास्थ्य

  • स्वास्थ्य विभाग के लिए ₹54 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
  • चिकित्सा सुविधाओं के उन्नयन हेतु ₹35.15 करोड़ का बजट रखा गया है.

शिक्षा

  • तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के लिए ₹130 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
  • उच्च शिक्षा के लिए ₹34.59 करोड़ का अतिरिक्त आवंटन किया गया है.

नगर विकास

नगर विकास योजनाओं के लिए ₹630 करोड़ का प्रावधान किया गया.

अन्य प्रमुख प्रावधान

  • अनुसूचित जाति और जनजाति विकास के लिए ₹90 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
  • महिला एवं बाल विकास के लिए ₹550 करोड़ का बजट दिया गया है.

यह भी पढ़ें- MP High School Teacher Recruitment में हुई गड़बड़ी पर हाईकोर्ट सख्त, दो दिन में गलती सुधारने के दिए आदेश

सरकार का कहना है कि इस बजट का उद्देश्य राज्य के समग्र विकास को सुनिश्चित करना, सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता देना और बुनियादी ढांचे में सुधार करना है. सरकार का यह कदम शिक्षा, स्वास्थ्य, और ऊर्जा क्षेत्रों को मजबूती प्रदान करेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और जीवनस्तर में सुधार होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें- महाकाल के दरबार में जमकर हो रही है धन वर्षा, एक वर्ष में इतने अरब रुपये का मिला दान

दरअसल, राज्य की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है. सरकार पर भारी भरकम कर्ज है. कर्ज लगभग सम्पूर्ण बजट के बराबर है. लिहाजा, अगले तीन महीने तक विभागों को चलाने के लिए सरकार के पास बजट नहीं बचा है. इसलिए अतिरिक्त राशि आवंटित की गई है. अगले बजट आने तक खर्च के लिए राशि अनुपूरक बजट के तौर पर दी गई है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close