विज्ञापन
Story ProgressBack

विधानसभा में हार भुलाकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करें, कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी सलाह 

छिंदवाड़ा विधानसभा सीट बरकरार रखने वाले 77 वर्षीय कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में हार को भुलाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया. उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों और नवनिर्वाचित विधायकों से 10 दिनों में कांग्रेस की हार के कारणों वाली दो अलग-अलग रिपोर्ट भेजने को भी कहा. 

Read Time: 3 min
विधानसभा में हार भुलाकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करें, कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी सलाह 
विधानसभा में हार भुलाकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करें, कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी सलाह

MP Elections: विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल की है जबकि कांग्रेस पार्टी ने तेलंगाना में जीत हासिल की. तीन राज्यों में बंपर वोट हासिल करने के बाद BJP में ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. अलग-अलग अंदाज़ में BJP के नेता व कार्यकर्त्ता जश्न मना रहे हैं. इधर, कांग्रेस पार्टी में हार की अहम वजहों की तलाश के लिए मंथन का दौर जारी है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी. कमलनाथ ने कहा कि वे विधानसभा चुनावों की हार से निराश न हों, बल्कि कमर कस लें और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर ध्यान लगाएं. 

कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने आपातकाल के बाद 1977 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को याद किया, जब इंदिरा गांधी और संजय गांधी जैसे दिग्गजों को भी हार का सामना करना पड़ा था और कैसे पार्टी ने वापसी की थी. फिर तीन साल बाद 1980 में लोकसभा में 300 से ज़्यादा सीट हासिल कर प्रभावशाली जीत दर्ज की थी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 

हम यह (विधानसभा) चुनाव हार गए हैं, लेकिन मुझे याद है कि 1977 में भी हम (लोकसभा चुनाव) इससे भी बुरी तरह हारे थे. उस समय इंदिरा गांधी और संजय गांधी जैसे हमारे शीर्ष नेता भी हार गए. ऐसा लग रहा था कि पूरा माहौल कांग्रेस के खिलाफ है. लेकिन हम एकजुट हुए और चुनाव मैदान में उतरे. तीन साल बाद चुनाव हुए और पार्टी ने 300 से ज्यादा सीटें जीतीं और इंदिरा गांधी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. 

कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश

उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में राज्य में जीतने और हारने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें (केंद्र में) अपनी सरकार बनाने के लिए चार महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए पूरे दिल से काम करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें- MP Election Result: खूब चला कैलाश और सिंधिया का जादू, दोनों के गढ़ में बंपर जीत से भाजपा ने बनाई बड़ी बढ़त

छिंदवाड़ा विधानसभा सीट बरकरार रखने वाले 77 वर्षीय कमलनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में हार को भुलाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया. उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों और नवनिर्वाचित विधायकों से 10 दिनों में कांग्रेस की हार के कारणों वाली दो अलग-अलग रिपोर्ट भेजने को भी कहा. 

ये भी पढ़ें-CG Election Results: रिक्शा चलाने वाले ईश्वर साहू बने विधायक, जानिए किस पार्टी ने और क्यों दिया था टिकट


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close