
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए प्रचार-प्रसार पूरे चरम पर है. आला नेताओं से लेकर तमाम कार्यकर्ता चुनावी प्रचार में पुरजोर ताकत झोंक रहे हैं. इस कड़ी में प्रत्याशी खुद तो जी जान लगा ही रहे हैं लेकिन उनकी पत्नियां भी पीछे नहीं हैं. चुनावों को लेकर तमाम उम्मीदवारों की पत्नियां दोहरी जिम्मेदारी निभा रहीं हैं. जहां एक तरफ उन्हें अपनी गृहस्थी का भी ध्यान रखना होता है और फिर दिन भर जनसंपर्क के लिए गली-गली, वार्ड-वार्ड घूमना भी होता है. वे भी सुबह होते ही घर से निकलती हैं. तो वहीं, देर शाम ही घर पर वापिस लौट पातीं है. बात करें ज़िले क हाई प्रोफ़ाइल सीट ग्वालियर विधानसभा (Gwalior Assembly) क्षेत्र की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) और कांग्रेस (Congress) से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों उम्मीदवारों की पत्नियां अपने परिवार को संभालने के साथ ही अपने पतियों के प्रचार में जमकर पसीना बहा रहीं है.
पांच बजे से शुरू हो जाती है अर्चना तोमर की दिनचर्या
ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पत्नी अर्चना तोमर ने NDTV से ख़ास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का इस बात के लिए आभार जताया कि पार्टी ने फिर से उनके पति पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार बनाया.
अलका शर्मा ने कुछ इस तरह किया टाइम मैनेजमेंट
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने एक बार फिर से सुनील शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. उनकी पत्नी भी घरेलू महिला हैं. इसके साथ ही वह अपने पति के लिए जमकर प्रचार में जुटी हैं. अलका कहती हैं कि चुनाव का समय है तो व्यस्तता तो बढ़ गई है क्योंकि घरेलू काम के साथ प्रचार का काम भी देखना होता है. बच्चों का भी ख्याल रखना है लेकिन टाइम मैनेजमेंट से सब ठीक हो गया है.
ये भी पढ़ें - BJP की इमरती देवी समेत AAP और SP के उम्मीदवार ने नहीं दिया चुनाव ख़र्च का हिसाब, नोटिस जारी
ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में उगी 'वोट की फसल, खेतों से खाद नदारद...लापरवाही के शिकार हुए किसान