
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों ही दलों का प्रचार अभियान तेज़ी से चल रहा है. इसको लेकर दोनों ही दल जनसभा और जनसंपर्क में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को सागर ज़िला पहुंचे. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा, ' ये विदेशी पक्षी की तरह ठंडी में दिखाई देते हैं, 2 महीने बाद पता नहीं चलता कि कहां चले जाएंगे.'

ज्योतिरादित्य सिंधिया
ये भी पढ़ें - BJP की इमरती देवी समेत AAP और SP के उम्मीदवार ने नहीं दिया चुनाव ख़र्च का हिसाब, नोटिस जारी
इसके बाद सिंधिया ने आगे कहा, 'गोविंद सिंह राजपूत ने यह संकल्प लिया था कि वह राहतगढ़, जैसीनगर क्षेत्र में तलवार भी बनेगा और ढाल भी बनेगा. मुझे गर्व है कोरोना काल में आपके पास कोई नहीं आया ,लेकिन वल्लभ भवन में बैठना हैं तो कल आपके पास आए हैं. पैसे से अपनी जेबों को भरना है...18 महीने की सरकार झूठ और लूट की सरकार थी.' सिंधिया ने आगे कहा कि गोविंद राजपूत और मैंने देखा है, हमारे सपने थे..हमारी आशा थी. जितना BJP ने मध्य प्रदेश के लिए विकास और प्रगति की है, जितनी प्रतिस्पर्धा थी उससे ज्यादा हमने किया हैं. 65 वर्षों में जितने आवास नहीं बने उतने हमने सिर्फ 9 वर्षो में बना दिए.
ये भी पढ़ें - मध्यप्रदेश में उगी 'वोट की फसल, खेतों से खाद नदारद...लापरवाही के शिकार हुए किसान