
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनावों को लेकर कुछ दिनों का ही समय बाकी रह गया हैं. ऐसे में एक तरफ जहां जुबानी जंग जारी हैं. वहीं दूसरी तरफ देखा जा रहा हैं कि कुछ समर्थक व प्रत्याशी लोगों में मारपीट और भय पैदा करने से भी नहीं चूक रहे हैं. खबर मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले से निकलकर सामने आ रही हैं. सीधी के चुरहट विधानसभा में BJP कार्यकर्ता समेत कुछ पुलिसवालों ने एक शख्स के घर में घुसकर गाली गलौज की. मामला यही नहीं थमा. इस मामले में फरियादी का आरोप है कि उसे BJP को वोट देने के लिए धमकाया भी गया हैं.
चुनाव आयोग से की गई घटना की शिकायत
घटना चुरहट विधानसभा इलाके की है. जहां पर चुनावों से महज़ दो दिन BJP कार्यकर्ता पर भय पैदा करने का आरोप लगाया गया हैं. इस मामले में फरियादी की पहचान अशोक गुप्ता के रूप में हुई हैं. घटना बीते दिन यानी सोमवार की बताई जा रही हैं. मामले में आज सुबह यानी कि मंगलवार को चुनाव आयोग से शिकायत की गई हैं. जिसके बाद चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई. घटना को लेकर फरियादी का कहना है,
मेरे घर में अचानक रात के समय चार-पांच लोग घुस गए और छानबीन करने लगे. कारण पूछने पर गाली गलौज एवं धमकाने लगे. इसके अलावा लोग मेरे बेडरूम तक में घुस गए. मेरा परिवार इस समय दहशत के माहौल में जी रहा हैं. हमने चुनाव आयोग में शिकायत की गई है जिसके बाद जांच पड़ताल और छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें - जयवर्धन सिंह का BJP पर हमला, बोले-चोरों की सरकार का अंत निकट, इन्होंने जनमत को बेचा है