MP Agar Malwa: शहर में छावनी के सराय में एक खूबसूरत और आकर्षक भवन बन कर तैयार है. चार महीने पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर प्रवास पर इस भवन का लोकार्पण किया था. ये मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक का भवन है. जहां पर अब तक ताले जड़े हुए हैं...और विरानी पसरी हुई है. ये क्लिनिक उद्घाटन के चार महीने बीत जाने के बाद भी अब तक शुरू नहीं हो पाया है. इसके पीछे कि वजह ये है कि अब तक राज्य शासन ने स्टाफ़ के लिए मंजूरी नहीं दी है. यही वजह है कि क्लिनिक खुलने के बाद भी आमजन को इलाज और स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, सरकार की तरफ से प्रदेश भर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक खोलने की पहल की गई थी. इसी योजना के तहत आगर शहर में छावनी इलाके के सराय परिसर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोला गया.
विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने इसका लोकार्पण किया था. शिवराज ने 2 अगस्त 2023 को अपने आगर प्रवास के दौरान सभा स्थल से इसका उद्घाटन किया. आसपास के लोगों में उम्मीद जागी कि अब उन्हें बेहतर इलाज और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगीं...लेकिन लोकार्पण के चार महीने बाद भी इस क्लिनिक के लिए जरूरी स्टाफ की मंजूरी नहीं मिल पाई हैं. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग इस क्लिनिक को सुचारू रूप से शुरू नहीं कर पा रहा है. इस क्लिनिक में फिलहाल इन पदों पर काम करने वालों की जरूरत हैं.
• 1 मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)
• 2 स्टॉफ नर्स (Staff Nurse)
• 1 फार्मासिस्ट (Pharmacist)
• 1 लैब टैक्नीशियन (Lab Technician)
• 1 एनपीडब्ल्यू (NPW)
• 1 कम्प्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
संजीवनी क्लीनिक के शुरू होने के बाद मरीजों को कई सारी सुविधाएं मिलनी तय की गई है. उनमें क्लिनिक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलने के साथ निम्नलिखित सेवाएं शामिल हैं...साथ ही दजनों बिमारियों की रैपिड किट से जांच और इलाज दिए जाने की भी बात कही गई हैं...लेकिन जमीनी हकीकत पर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं की उम्मीद है मगर पूरा भवन विरान है. संजीवनी क्लीनिक में दी जाने वाली तय की गई सुविधाएं कुछ इस प्रकार है:
• सामान्य ओपीडी सेवाएं (General OPD Services)
• गर्भवती माताओं के लिए प्रसव पूर्व देखभाल (Antenatal Care for Pregnant Women)
• टीकाकरण (Vaccination)
• सकारात्मक और गैर सकारात्मक रोगों की स्क्रेनिंग (Screening of + and - Diseases)
• वृद्धों से जुड़ी चिकित्सा (Geriatric Medicine)
• हिमोग्लोबिन (Hemoglobin)
• मलेरिया (Malaria)
• टायफाइड (Typhoid)
• प्रेग्नेंसी (Pregnancy)
• रक्तचाप (Blood Pressure)
• मधुमेह (Diabetes)
• गर्भाशय कैंसर के रोगियों की जांच (Screening of Uterine Cancer Patients)
• परीक्षण और पंजीकरण (Testing and Registration)
नजदीकी बस्तियों के लोगों को इस क्लीनिक से इलाज के लिए राहत मिलने की आस बनी हुई है. 29 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार इस क्लिनिक का उपयोग नहीं होने से आमजन में नाराजगी भी देखी जा रही हैं. स्थानीय निवासी बसंत गुप्ता ने NDTV को बताया,
ये भी पढ़ें CG News : जेल में बंद IAS रानू साहू की जमानत अर्जी की सुनवाई फिर बढ़ी आगे, अब मिली ये डेट