विज्ञापन

Janmashtami: 500 साल पुराने इस मंदिर में है अनोखा कुआं! जानिए क्यों खास है ये प्राचीन कृष्ण मंदिर

Janmashtami 2025: यहां मौजूद कुएं की खासियत यह है कि जब व्यक्ति मंदिर की ओर देखकर पानी निकलता है तो पानी मीठा आता है और मंदिर की तरफ पीठ कर अगर पानी निकाला जाता है तो पानी खारा आता है.

Janmashtami: 500 साल पुराने इस मंदिर में है अनोखा कुआं! जानिए क्यों खास है ये प्राचीन कृष्ण मंदिर
Janmashtami: 500 साल पुराने इस मंदिर में है अनोखा कुआं! जानिए क्यों खास है ये प्राचीन कृष्ण मंदिर

Janmashtami Special: बालाघाट जिले से करीब 45 किलोमीटर दूर चंदन नदी के किनारे बसे एक गांव जराहमोहगांव में एक अनोखा मंदिर है. जराहमोहगांव को कई वर्षों पूर्व घटित घटनाओं ने इस मंदिर को पवित्र व धार्मिक स्थल के रूप में प्रचलित कर दिया है. ग्रामीणों के अनुसार यहां सलिला चन्द्रभाग तट पर "महाविष्णु यज्ञ की पावन धरा" पर स्वयं भगवान कृष्ण ने अपना मंदिर बनवाया था, ऐसी मान्यता है. यहां विगत वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा में मेले का आयोजन होता आ रहा है. इसी तरह इस वर्ष भी मेले के आयोजन में ग्रामीणों सहित आस पास के सैकड़ों लोग यहां पहुंचकर श्रद्धा प्रकट करते हैं.

क्या है धार्मिक मान्यता?

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि लगभग 500 वर्ष पूर्व लालबर्रा अंतर्गत रामजी टोला के मरार जाति के निर्धन व्यक्ति बंग महाजन पंचेश्वर को भगवान ने स्वप्न में उपदेश दिये थे कि तू मेरा मंदिर जराहमोहगंव और अपने गाँव में बना, और स्वप्न में ही महाजन ने भगवान से कहा- हे प्रभु! मैं गरीब आदमी हूं. प्रतिदिन रोजी-रोटी कमाकर, पत्नी और पुत्र का पालन-पोषण करता हूं. मेरे पास मंदिर बनवाने के लिए धन सामग्री नहीं है. भगवान ने उससे कहा कि तू मंदिर कार्य शुरू कर मैं पैसा दूँगा. उस व्यक्ति ने सुबह उठकर ग्राम के पटेल व वरिष्ठ महाजनों से अपने स्वप्न की चर्चा की, परंतु उसकी बात सुनकर सभी लोग आश्चर्य  चकित होकर अविश्वास जताकर मजाक समझने लगे.

इस दौरान बंग महाजन ने कहा मुझे मंदिर बनाने के लिए जमीन बताये, भगवान की दया से मैं मंदिर बनाऊंगा. अन्ततः मालगुजार ने जमीन दे दी. उसने मालगुजार से कहा मजदूर लगा दो और मंदिर की नींव खोद दो, मंदिर बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गय गया. इस दौरान अगली रात्रि में भगवान स्वप्न में आये और कहा तेरे घर में हंडी में पैसे हैं, मजदूरों को चुकारा दे देना. मजदूर उसके पास जाते और वह व्यक्ति उस हंडी में हाथ डालता और मजदूरों को पैसे दे देता, अब लोगों को विश्वास हो गया, काम जोरों से चलने लगा.

प्रतिदिन मजदूर कार्य करते और मजदूरी लेते.

मंदिर का कुआं क्यों खास है?

जब भगवान का मंदिर बनकर तैयार हो गया तब उस व्यक्ति को भगवान ने स्वप्न दिया कि तू अपना भी एक मंदिर बना जो निर्माणकर्ता भक्त के नाम से रहेगा, इसी तरह उसने दूसरे मंदिर का भी निर्माण किया और भगवान की प्रेरणा से दोनों मंदिर के बीच एक कुआं भी बनवाया.

इस कुएं की खासियत यह है कि जब व्यक्ति मंदिर की ओर देखकर पानी निकलता है तो पानी मीठा आता है और मंदिर की तरफ पीठ कर अगर पानी निकाला जाता है तो पानी खारा आता है.

मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित की. फिर भी उसके पास शेष राशि बच गई जिसे उसने कुएं में डाल दिया. मान्यता यह भी है कि वह पैसा वर्तमान में शेषनाग बनकर मंदिर व ग्राम की रक्षा करता है. तब से लेकर जराहमोहगांव आस्था व श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है. यहां पहुँचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की इच्छायें पूरी होती है. ऐसी ही चमत्कारिक घटना विगत्त वर्ष 2009 में 28 मई को घटित हुई इस दिन दोपहर 2.30 बजे बैशाख पूर्णिमा के दिन स्वयं कृष्ण भगवान की मुरली की धुन ग्रामवासियों ने सुनी तथा इस दिन भयंकर तूफान बादलों की गड़गड़ाहट भी हुई अपितु इससे किसी प्रकार की हानि नहीं हुई. स्थानीय बताते है कि इस मंदिर के निर्माण में पत्थर, चने और गुड़ का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में इस मंदिर की इमारत काफी मजबूत मानी जाती है. लेकिन समय के साथ इस मंदिर का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कराया गया है.

यह भी पढ़ें : Janmashtami 2025: जन्‍माष्‍टमी पर 3000 से ज्यादा मंदिरों में श्रीकृष्ण पर्व, पूरा MP ऐसे होगा कृष्णमय

यह भी पढ़ें : PMAY-G: आवास योजना; ग्रामीण हितग्राहियों को मिलेगी परंपरागत निर्माण की सौगात, MP में इतने घरों पर हुई स्टडी

यह भी पढ़ें : CM Helpline: सी ग्रेड में पहुंचा सतना, कलेक्टर ने लगा दी क्लास; इतने कर्मचारियों का वेतन काटा, नोटिस जारी

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana से जुड़ेंगी नियद नेल्लानार गांवों की महिलाएं, शुरू हो गए आवेदन, जानिए क्या हैं नियम?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close