Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. यहां पार्टी के नेता लगातार पार्टी छोड़ BJP में शामिल हो रहे हैं. आज शुक्रवार को पूर्व विधायक पारुल साहू सहित कई बड़े कांग्रेसी नेता BJP में शामिल हो गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan Yadav) और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
संख्या लगातार बढ़ रही है
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के बीच मध्य प्रदेश में कांग्रेस और खासकर कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश के कई इलाकों से नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल रहे हैं. कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब सागर जिले की सुरखी से पूर्व विधायक पारुल साहू ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. इनके अलावा और भी कई कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. बता दें कि पारुल ने दो दिन पहले ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. प्रसिद्ध आबकारी व्यापारी और पूर्व विधायक संतोष साहू की बेटी पारुल साहू साल 2013 को वे बीजेपी से विधायक बनी थी. लेकिन साल 2018 को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली थी. लेकिन वे यहां भी नाखुश थी. अब कांग्रेस से इस्तीफा देकर दोबारा बीजेपी में आ गई हैं.
ये नेता भाजपा में हुए शामिल
सागर जिले की सुरखी से पूर्व विधायक पारुल साहू के अलावा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शेर सिंह यादव, छिंदवाड़ा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, पूर्व पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रशासन अकादमी डॉक्टर प्रतिमा राजगोपाल, शासकीय महाविद्यालय छिंदवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष शाहिद खान सहित अन्य नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें MP News : करोड़ों के घोटाले में फंसे RGPV के पूर्व कुलपति ! पुलिस ने छत्तीसगढ़ में दबिश देकर किया गिरफ्तार