विज्ञापन
Story ProgressBack

Loksabha Election : मध्यप्रदेश में डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, दिग्विजय के इस करीबी विधायक को BJP ज्वाइन करने से रोका 

Loksabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच पार्टियों में उठापटक जारी है. कांग्रेसी लगातार पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इस बीच खबर आ रही थी कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक राम निवास रावत कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें मना लिया है. अब वे दिग्विजय के पक्ष में प्रचार करते हुए नजर आए. 

Loksabha Election : मध्यप्रदेश में डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, दिग्विजय के इस करीबी विधायक को BJP ज्वाइन करने से रोका 
फोटो- राम निवास रावत.

Loksabha Election: मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. इस बीच कांग्रेस डैमेज कंट्रोल में जुटी है. इस मामले में सफलता भी मिली है. दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के विधायक राम निवास रावत (Ram Niwas Rawat) पार्टी से नाराज चल रहे थे. इस बीच उनके पार्टी छोड़ भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही थी. लेकिन अब बताया जा रहा है कि हाईकमान ने उन्हें मना लिया है. 

नाराज विधायक को मनाने में सफल हुई कांग्रेस 

मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ BJP का दामन थामने का सिलसिला जारी है. इसी उठापटक ने कांग्रेस के लिए सिरदर्दी बढ़ा दी है. अब कांग्रेस के विधायक राम निवास रावत के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें थी. ऐसा बताया जा रहा था कि रामनिवास 25 अप्रैल को BJP में शामिल होंगे. लेकिन नाराज विधायक को मनाने में कांग्रेस सफल हो गई है. सूत्र बताते हैं कि उन्हें मनाने के लिए पूरा आलाकमान जुटा हुआ था. दिल्ली से बड़े नेताओं से फोन पर बातचीत हुई और इसके बाद रामनिवास मान गए. पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच दिग्विजय का प्रचार करने पहुंचे के लिए विधायक रामनिवास रावत राजगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. 

ये भी पढ़ें MP News: दिग्विजय सिंह के इस करीबी ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, सिंधिया ने देर रात दिलाई बीजेपी की सदस्यता

भाजपा के मुकाबले सीधे हैं कांग्रेस कार्यकर्ता 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रामनिवास ने कहा कि  कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के मुकाबले सीधे हैं. बता दें कि रावत नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे थे. लेकिन उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया. वहीं मुरैना लोकसभा टिकट (Morena Loksabha Seat) को लेकर भी रामनिवास रावत की नाराजगी थी. वे दिग्विजय के करीबी माने जाते हैं. राम निवास 6 बार के विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. रावत ने 1993 से 1998 तक पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया है.  1998 में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. ऐसे में इनका पार्टी छोड़कर BJP में शामिल होना कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता था. 

ये भी पढ़ें RR Vs MI : राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में होगी भिड़ंत, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
Loksabha Election : मध्यप्रदेश में डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, दिग्विजय के इस करीबी विधायक को BJP ज्वाइन करने से रोका 
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;