Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Baitul) में अब 7 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) होंगे. दरअसल यहां 26 अप्रैल को चुनाव (Election) होने थे. लेकिन यहां से चुनाव लड़ रहे BSP प्रत्याशी की मृत्यु हो गई थी. जिसके कारण चुनाव टालने पड़े थे. अब चुनाव आयोग (Election Commission) ने ये फैसला किया है कि यहां 7 मई को चुनाव कराए जाएंगे.
मंगलवार को बसपा प्रत्याशी की हो गई थी मौत
आपको बता दें बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी (50) को मंगलवार की दोपहर में हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. नियमों के मुताबिक, अब बैतूल लोकसभा सीट पर चुनावी प्रक्रिया नए सिरे से होगी. बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होना था, जिसके लिए बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी समेत अन्य प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इसके लिए 28 मार्च को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जबकि 4 अप्रैल को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख थी. 8 अप्रैल को नाम वापसी की आखिरी तारीख के बाद इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 8 रह गई थी.
ये भी पढ़ें Chhattisgarh : कांग्रेस नेताओं के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले मानसिक रूप से...
7 मई को बैतूल में होंगे लोकसभा के चुनाव
बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के संबंध में बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने निर्वाचन आयोग को इसकी रिपोर्ट भेज दी थी. जिसके बाद बैतूल में चुनाव स्थगित कर दिया गया था. अब चुनाव आयोग ने यहां 7 मई को चुनाव कराने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ को पसंद नहीं है दलबदलू नेता, रिकॉर्ड देख बड़ी चिंतामणि महाराज की चिंता