Trinamul Congress Announce Lok Sabha candidate list: लोकसभा चुनावों में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. बीजेपी (BJP) ने लोकसभा के प्रत्याशियों (Loksabha Candidate) की पहली सूची जारी कर दी थी. रविवार को TMC ने भी अपने 42 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इनमें पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का नाम भी शामिल है. पठान को पश्चिम बंगाल की बहरामपुर से प्रत्याशी बनाया गया है.
TMC announces the names of 42 candidates for Lok Sabha elections.
— ANI (@ANI) March 10, 2024
Former cricketer Yusuf Pathan and party leader Mahua Moitra among the candidates. pic.twitter.com/vfmb7alfbx
बंगाल की 42 सीटों पर किए अपने प्रत्याशी घोषित
लोकसभा के चुनावों में बचे हुए कम समय को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. बीजेपी ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी थी. वहीं रविवार को टीएमसी ने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के सभी 42 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. यूसुफ पठान के नाम ने सभी को चौंका दिया.
TMC buries Cong alliance hopes, names candidates for all 42 seats in Bengal; springs Yousuf Pathan surprise
— ANI Digital (@ani_digital) March 10, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/nWF39cdxQb#Bengal #WestBengal #YousufPathan #MahuaMoitra #TMC #MamataBanerjee pic.twitter.com/boRJlrzbjP
आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिंहा को दिया टिकट
यूसुफ पठान ने भारत के लिए काफी क्रिकेट खेली है. वो 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य भी थे. बहरामपुर से अभी कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं. टीएमसी ने आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को भी अपना उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें Bulldozer Demolished the House: हत्या के आरोपी के खिलाफ हुई "बुलडोजर कार्रवाई", अवैध मकान किया जमींदोज
टीएमसी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
वहीं कांथी से उत्तम बारीक, झाड़ग्राम से पद्मश्री कालीपद सोरेन, घाटाल से अभिनेता देब, मेदिनीपुर से जून मालिया, पुरुलिया से शांतिराम महतो, बांकुड़ा से अरूप चक्रवर्ती, बीरभूम से शताब्दी रॉय, बिष्णुपुर से सुदाता मंडल खां, वर्दमान दुर्गापुर- कीर्ती आज़ाद, बनगांव से बिश्वजीत दास, बैरकपुर से पार्थ भौमिक को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें Bhind Crime: " खामोश जरूर हैं, लेकिन कमजोर नहीं, इंतजार करो, नजारा बेहतरीन दिखाएंगे" लिखकर कर दी हत्या...