Bhind News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में पुलिस ने हत्या के आरोपियों का शार्ट एनकाउंटर (Short Encounter) किया. ये दोनों आरोपी बीजेपी नेता (BJP neta) के बेटे की हत्या में शामिल थे. बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद आरोपियों पुलिस ने 10 -10 हजार का इनाम घोषित किया था. गौरतलब है कि बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी थी. जिसके बाद शनिवार को व्यापारियों ने थाना घेरकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस शार्ट एनकाउंटर के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. पुलिस की तरफ से इन आरोपियो पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित किया था.
होटल के अंदर घुसकर कर दी थी हत्या
दरअसल बीजेपी नेता पन्ना होटल संचालक विनोद जैन उर्फ पन्ना जैन के बड़े बेटे प्रणाम जैन की होटल के अंदर घुसकर पिस्टल से हत्या कर दी गई थी. आरोपियों ने प्रणाम जैन के सीने में ताबड़तोड़ 6 गोलियां दागी और घटना को अंजाम देने के बाद होटल के पीछे के रास्ते से फरार हो गया थे.
आरोपी के साथ था पुराना विवाद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें दो आरोपी होटल के अंदर पिस्टल लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने इनकी पहचान करने के बाद इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
इस घटना का कारण आरोपी का मृतक से पुराना विवाद बताया जा रहा है. इन आरोपियो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर BST SARKAR Bhind के नाम से आईडी पर लिखा था .....खामोश जरूर है, लेकिन कमजोर नहीं. इंतजार करो , नजारा बेहतरीन दिखाएंगे. यह पोस्ट 21 दिसंबर को वायरल की थी. इसके बाद दोनों ने तीन महीने इस घटना को अंजाम दे दिया.
ये भी पढ़ें Crime News: ड्राइवर ही निकला 50 लाख की लूट का मास्टरमाइंड! पुलिस ने किया घटना का खुलास...