
Sagar Latest News: भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर में बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में विद्युत विभाग (Electricty Department) सागर नगर कार्यलय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर (JE) मिलन परतेती को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया. कार्रवाई के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
क्या था रिश्वत लेने का पूरा मामला?
लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के जेई ने ठेकेदार से विभागीय कार्यों के लिए आवश्यक एस्टीमेट अप्रूवल कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. ठेकेदार इस अवैध मांग से परेशान था और उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में दर्ज कराई. शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पूरे मामले की पुष्टि की और शनिवार को आरोपी इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
ये भी पढ़ें :- Anti Naxal Operation: मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर और 7 हुए गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में खूंखारों को फिर लगी बड़ी चोट
रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार
योजना के तहत ठेकेदार तय रकम लेकर विभागीय कार्यालय पहुंचा. जैसे ही आरोपी जेई मिलन परतेती ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, लोकायुक्त की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे धर दबोचा. गिरफ्तारी के बाद जेई से पूछताछ की जा रही है. इसी मामले में पीड़ित ठेकेदार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसका कहना है कि रिश्वत की रकम केवल जेई मिलन परतेती के लिए नहीं थी, बल्कि यह मांग कार्यपालन अभियंता (EE) अजीत सिंह द्वारा की गई थी.
ये भी पढ़ें :- पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की इस वजह से पड़ोसी ने कर दी निर्मम हत्या, नाबालिग बेटे के साथ शवों को दफनाया