MP News: लंबे इंतजार और अटकलों के बाद आखिरकार कांग्रेस (Congress Party) ने ग्वलियर संसदीय क्षेत्र (Gwalior Lok Sabha Seat) के लिए अपने प्रत्याशी (Congress Candidate List) के नाम का ऐलान कर दिया. इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ने ही यहां अपना जातिगत पैंतरा बदल दिया है. बीजेपी ने पहली बार इस सीट पर किसी पिछड़े कैंडिडेट (OBC Candidate) भारत सिंह कुशवाहा को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने दो दशक के बाद यहां से सवर्ण प्रत्याशी (Upper Caste Candidate) पर दांव लगाया है. टिकट घोषित होते ही कांग्रेस प्रत्याशी बनाये गए प्रवीण पाठक ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि BJP जो वादे करती है, उनको वे पूरे नहीं करती है, यह बात अब जनता समझ चुकी है इसलिये अवाम बदलाव चाहती है.
टिकट घोषित होते ही समर्थक मनाने लगे जश्न
पूर्व विधायक (EX MLA) प्रवीण पाठक के नाम का ऐलान होते ही उनके समर्थक एबी रोड स्थित पाठक के आवास पर जुटने लगे और वहां जश्न का माहौल हो गया. बड़ी संख्या में समर्थक उन्हें फूलमाला पहनाकर खुशी का इज़हार कर रहे थे तो कोई मिठाई बांट रहा था तो कोई ढोल की थाप पर थिरक रहा था.
बीजेपी द्वारा कांग्रेस को बूथ लेबल तक खत्म करने के दावे पर कांग्रेस उम्मीदवार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि BJP का चाल-चरित्र ही ऐसा है कि जो कहते है वह करते नहीं हैं. ये वही बीजेपी है जिसने कहा था कि दो करोड़ रोजगार (Job) देंगे, जिसने कहा था कि 15 लाख रुपये खाते में आएंगे, लेकिन एक भी बात पूरी नहीं की. अगर आपके खाते में 15 लाख आ गए होंगे तो हमको बूथ मुक्त भी कर देंगे.
यह भी पढ़ें :