MP Politics : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri ) में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सिंधिया ने अपने विकास कार्यों को गिनवाते हुए कहा कि मैं गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र की मकड़ी हूं... मैंने सारे के सारे लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का ऐसा जाल बनाकर रख दिया है जो लोगों के लिए बेहद उपयोगी है. उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा के लिए इस मकड़ी का होना जरूरी है ताकि आप लोगों को और बेहतर सुविधाएं और विकास कार्य मिल सके. सिंधिया ने प्रधानमंत्री के विजन का जिक्र करते हुए 370 वोट प्रत्येक पोलिंग बूथ से ज्यादा मांगते हुए प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने की बात की और मतदाताओं से भारी वोटों की अपील की.
ज्योतिरादित्य ने सिंधिया ने ठोकी चुनावी ताल
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए विकास कार्यों को भी गिनवाया. सिंधिया ने अपने लहजे में मतदाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय शासन की योजनाओं का बखान करने के साथ-साथ प्रदेश की प्रमुख योजनाओं का जिक्र भी किया उन्होंने कहा कि चुनाव आधुनिक युद्ध है जिसे तलवारों हथियारों से नहीं बल्कि वोट और EVM के बलबूते लड़ा जाता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
शिवपुरी में जमकर गरजे मंत्री सिंधिया
❝मैं गुना शिवपुरी की मकड़ी हूं. मैंने मनिखेड़ा से पानी नहर कोलारस से बामोरी तक सड़क बनाई. मैंने सारे के सारे लोकसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बना दिया. यहां से राजस्थान बॉर्डर तक सड़क बनाई आज पढोरा को तीनों तरफ से मैंने हाईवे से घेर दिया है. मैंने हर वो काम किया जो आपने कहा और वो भी किया जो आपने नहीं भी कहा. ❞