विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

Lok Sabha Election से पहले कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक सहित इतने नेता भाजपा में हुए शामिल

विदिशा से कांग्रेस के पूर्व विधायक भार्गव के साथ रायसेन के जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, विदिशा जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सुरेश मोतियानी और विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम के कई अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी पार्टी में शामिल हुए.

Lok Sabha Election से पहले कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक सहित इतने नेता भाजपा में हुए शामिल
कांग्रेस के पूर्व विधायक शशांक भार्गव भाजप में हुए शामिल.

मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके पर झटका लग रहा है. लोक सभा चुनाव सिर पर है. ऐसे हालात में पार्टी के एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के एक पूर्व कांग्रेस विधायक और कई अन्य नेता मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. विदिशा से पूर्व कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव मंगलवार शाम को राज्य पार्टी मुख्यालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

भार्गव 2018 में विदिशा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे. वह पहले कांग्रेस विधायक थे, जो 1977 के बाद इस सीट से जीते थे, जिसे भाजपा का गढ़ माना जाता है. हालांकि, 2023 के विधानसभा चुनाव में भार्गव को हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री चौहान को विदिशा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है, जिसमें उनका गृह क्षेत्र बुधनी विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है. लिहाजा, पार्टी उनकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. शशांक भार्गव और उनके समर्थकों को भाजपा में शामिल कराना इसी मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है.

इन नेताओं ने भी थामा भाजपा का दामन

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भार्गव के साथ, रायसेन के जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा, विदिशा जिला कांग्रेस के पदाधिकारी सुरेश मोतियानी और विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम के कई अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी पार्टी में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-  Lok Sabha Election से पहले इंदौर में नोटों का इतना बड़ा जखीरा हुआ बरामद, गिनते-गिनते थक गए अफसर

शर्मा ने किया सभी 29 सीटें जीतने का दावा

इन नेताओं का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार बढ़ रहा है. यादव ने कहा कि ये सभी नेता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए है. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भार्गव के साथ विदिशा की पूरी कांग्रेस, पार्टी में शामिल हो गई है. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनाव में भाजपा मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करेगी. 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: BJP ने MP के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी समेत ये नाम शामिल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close