विज्ञापन
Story ProgressBack

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने MP के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी समेत ये नाम शामिल

BJP Star Campaigners for MP: भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल किए गए. लेकिन, प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम इसमें नहीं शामिल किया गया है.

Read Time: 3 min
Lok Sabha Elections 2024: BJP ने MP के लिए जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी समेत ये नाम शामिल
इन लोगों को भाजपा ने बनाया स्टार प्रचारक (फाइल फोटो)

Star Campaigners of BJP: पूरे देश में राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मोड में आ गई हैं. भाजपा (BJP) अब तक अपने उम्मीदवारों की छह सूचियां जारी कर चुकी है. मंगलवार की शाम पार्टी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों (Star Campaigners) की सूची जारी की. इसमें पार्टी के 40 दिग्गज नेताओं का नाम शामिल किया. लिस्ट में कांग्रेस (Congress) से भाजपा में हाल ही में शामिल हुए सुरेश पचौरी को भी नाम शामिल किया गया है. वहीं, प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) को इसमें शामिल नहीं किया गया.

इन दिग्गजों को बनाया गया स्टार प्रचारक

मध्य प्रदेश के लिए भाजपा द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भजनलाल शर्मा, हिमंता बिस्वा सरमा, विष्णु देव साय समेत कई लोगों को शामिल किया गया. कांग्रेस से बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए सुरेश पचौरी को भी बीजेपी ने स्टार प्रचारक बनाया. वहीं, स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का नाम शामिल नहीं किया गया.

ये सभी करेंगे एमपी में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार

भाजपा ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए 40 नेताओं की लिस्ट जारी की. इसमें नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिव प्रकाश, मोहन यादव, विष्णु दत्त शर्मा, महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय, सत्यनारायण जटिया, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल, शिवराज सिंह चौहान, भूपेन्द्र पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेंद्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, भजनलाल शर्मा, देवेन्द्र फडणवीस, केशव प्रसाद मौर्य, हिमंता बिस्वा सरमा, विष्णुदेव साय, हितानंद, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाहा, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, ऐदल सिंह कंसाना, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार और गौरीशंकर बिसेन का नाम शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें :- Congress Candidate List: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बाकी बचे चार प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

चार चरणों में होना हैं चुनाव

मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर लोकसभा चुनावों के लिए मतदान चार चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीटों पर, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीटों पर और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर मतदान किए जाएंगे. इसके बाद 4 जून को गिनती होगी.

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: GGP ने छत्तीसगढ़ के 10 उम्मीदवारों का किया ऐलान, जानिए किस पर लगाया चुनावी दांव

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close