विज्ञापन

Lok Sabha Election Phase 4: MP में चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग, 1.63 करोड़ मतदाता करेंगे 74 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

MP Lok Sabha Elections Phase 4: मध्य प्रदेश में आज आखिरी चरण में 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग है, जिसमें इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा, देवास और मंदसौर सीट शामिल है. इस चरण में कुल 74 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Lok Sabha Election Phase 4: MP में चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग, 1.63 करोड़ मतदाता करेंगे 74 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

लोकतंत्र के महापर्व में 7 चरणों में होने वाले चुनाव का (MP Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting) आज चौथा चरण है. इस चरण में मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए ये आखिरी चरण का चुनाव है. इसी चरण के साथ प्रदेश में लोकसभा चुनाव सभी सीटों पर संपन्न हो जाएगा. इन 8 सीटों में इंदौर, उज्जैन, धार, देवास, रतलाम, मंदसौर, खरगोन और खंडवा सीट शामिल हैं. वोटिंग सोमवार सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक चलेगी. चौथे चरण में कुल 74 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें से 69 पुरुष और पांच महिला उम्मीदवार हैं. 

1.63 करोड़ मतदाता करेंगे 74 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

चौथे चरण में 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 654 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें कि इंदौर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 25 लाख 26 हजार 803 वोटर हैं, जबकि उज्जैन में सबसे कम 17 लाख 98 हजार 704 मतदाता है. वोटिंग के लिए 18007 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 3080 मतदान केंद्र संवेदनशील और 53 केंद्र अति संवेदनशील हैं. इसके लिए 12 हजार 180 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जा रही है. मतदान में बाधा डालने वाले तत्वों पर निगरानी रखने के लिए संवेदनशील मतदान केंद्रों के भीतर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

महिलाएं 2001 मतदान केंद्रों का कर रही संचालन

चुनाव कार्य पूरा कराने के लिए 72,000 से ज्यादा मतदान कर्मचारी मतदान केंद्रों पर लगाए गए हैं. इनमें से 2001 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जिनका संचालन महिलाएं कर रही हैं, जबकि 66 मतदान केंद्र  दिव्यागों द्वारा संचालित किया जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के 8 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 946 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़े: चौथे चरण का मतदान आज: 10 राज्यों के 96 सीटों पर 7 बजे से वोटिंग, गिरिराज-महुआ-अखिलेश समेत कई दिग्गज मैदान में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
Lok Sabha Election Phase 4: MP में चौथे चरण में 8 सीटों पर वोटिंग, 1.63 करोड़ मतदाता करेंगे 74 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close