विज्ञापन

चौथे चरण का मतदान आज: 10 राज्यों के 96 सीटों पर 7 बजे से वोटिंग, गिरिराज-महुआ-अखिलेश समेत कई दिग्गज मैदान में

Lok Sabha Election Phase 4: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को देश के 10 राज्यों के 96 सीटों पर वोटिंग होनी है. आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, यूपी की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान है.

चौथे चरण का मतदान आज: 10 राज्यों के 96 सीटों पर 7 बजे से वोटिंग, गिरिराज-महुआ-अखिलेश समेत कई दिग्गज मैदान में

Lok Sabha chunav phase 4: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण (phase 4 Voting) में सोमवार,13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग है. इस चरण में एक हजार 717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें पांच केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, 2 क्रिकेटर और एक अभिनेता भी शामिल हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है. वहीं तेलंगाना की 17 सीटों पर वोटिंग हैं, जबकि यूपी की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान है.

17.7  करोड़ मतदाता करेंगे 1717 उम्मीदवार के किस्मत का फैसला

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 17.7  करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. इनमें से12.49 लाख मतदाता 85 साल से ज्यादा उम्र के हैं.  वहीं कुल मतदाताओं में से 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता हैं.

बता दें कि चौथे चकण के लिए एक लाख 92 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 19 लाख मतदान कर्मचारी मतदान केंद्रों पर लगाए गए हैं. चुनाव की निगरानी के लिए 364 ऑब्जर्वर और 4661 उड़नदस्ते हैं. इनके अलावा 4438 स्टेटिक सर्विलांस की टीम चुनाव क्षेत्र में लगाई गई है. 

चौथे चरण में ये दिग्गज मैदान में 

चौथे चरण में भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह, टीएमसी की महुआ मोइत्रा, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी समेत कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़े: MP में चुनाव प्रचार खत्म: CM मोहन की 139 सभाएं-49 रोड शो, पटवारी ने की 130... जानें PM और राहुल का मध्य प्रदेश दौरा 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
DoT: एआई की मदद से देशभर में काटे गए  1.77 करोड़ मोबाइल कनेक्शन, इतने WhatsApp हुए बंद
चौथे चरण का मतदान आज: 10 राज्यों के 96 सीटों पर 7 बजे से वोटिंग, गिरिराज-महुआ-अखिलेश समेत कई दिग्गज मैदान में
Budget 2024: Economic survey gives encouraging signs about the economy, GDP expected to grow by 8.2 percent
Next Article
Budget 2024: आर्थिक सर्वेक्षण ने अर्थव्यवस्था को लेकर दिए उत्साहजनक संकेत, जीडीपी में 8.2 फीसदी की वृद्धि की उम्मीद
Close