विज्ञापन

Lok Sabha Election Phase 4: बोल, सुन और देख नहीं पाने वाली 32 साल की महिला ने इंदौर में डाला वोट

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting: इंदौर में बोल, सुन और देख नहीं पाने वाली 32 वर्षीय महिला ने पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान का प्रयोग किया.

Lok Sabha Election Phase 4: बोल, सुन और देख नहीं पाने वाली 32 साल की महिला ने इंदौर में डाला वोट
इंदौर (मध्यप्रदेश):

MP Lok Sabha Election Phase 4 Voting: मध्य प्रदेश (MP Lok Sabha Election Phase 4) में  सोमवार, 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बात का अंदाजा इस इससे लगाया जा सकता है कि इंदौर (Indore) में बोल, सुन और देख नहीं पाने वाली 32 वर्षीय महिला ने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया. कहा जा सकता है कि शहरी क्षेत्र में मतदान के पात्र कुल 25.27 लाख मतदाताओं में गुरदीप कौर वासु सबसे अलग हैं. दरअसल, 32 साल की गुरदीप बोल, सुन और देख नहीं सकती है और उन्होंने सोमवार को अपने जीवन में पहली बार लोकसभा चुनाव में भागीदारी की नजीर पेश की.

गुरदीप की मां मनजीत कौर वासु ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि उनकी बेटी ने वैशाली नगर के एक मतदान केंद्र में वोट डाला और इसमें मदद के लिए वह उनके साथ गई थीं. उन्होंने बताया, ‘गुरदीप सोमवार सुबह से बहुत खुश थी कि उसे वोट डालने जाना है. मतदान के बाद उसकी खुशी दूनी हो गई.'

महिला ने पहली बार विधानसबा चुनाव 2023 में डाला था वोट

मनजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी ने नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में अपने जीवन में पहली बार मतदान किया था. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में गुरदीप का नाम पिछले साल ही दर्ज कराया गया था.

कई बार चर्चाओं में आ चुकी है गुरदीप

बता दें कि गुरदीप पिछले साल मई में तब भी चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आयोजित 10वीं की परीक्षा स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण की थी.

अधिकारियों के मुताबिक, यह मंडल के इतिहास का पहला मामला था, जब बोल, सुन और देख नहीं पाने वाले किसी उम्मीदवार ने हाईस्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण की.

अधिकारियों ने बताया कि गुरदीप की विशेष स्थिति को देखते हुए उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियमों के मुताबिक, परीक्षा के दौरान सांकेतिक भाषा का जानकार सहायक लेखक मुहैया कराया गया था.

ये भी पढ़े: Lok Sabha Election Phase 4 Voting: घूंघट में महिलाएं, व्हीलचेयर के सहारे बुजुर्गं-दिव्यांग... छोटे कद के मतदाता ने MP में चौथे चरण में यूं डाला वोट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close