Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की हॉट सीट मानी जा रही गुना शिवपुरी (Guna Shivpuri) संसदीय क्षेत्र के लिए तीसरे चरण का मतदान (Voting) होना है. और इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. 12 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. यह नामांकन प्रक्रिया जिला मुख्यालय शिवपुरी (Shivpuri) पर शुरू की जाएगी. इसके लिए शिवपुरी जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को रिटर्निग ऑफिसर बनाया गया है. नामांकन दाखिले की यह प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल तक जारी रहेगी. बीजेपी के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी यही से चुनाव लड़ेंगे, उनके 16 अप्रैल को नामांकन करने की संभावना जताई जा रही है.
19 अप्रैल तक जारी रहेगी नामांकन प्रक्रिया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीसरे चरण में शुक्रवार 12 अप्रैल को लोकसभा क्षेत्र गुना के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जायेगी. इसी के साथ उम्मीदवार अपने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल कर सकेंगे .नामांकन दाखिले की यह प्रक्रिया 19 अप्रैल तक जारी रहेगी.
4 जून को आएंगे चुनाव के नतीजे
गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के लिए शिवपुरी जिला मुख्यालय पर नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए
कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र जमा होंगे. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिये सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. शासकीय अवकाश दिवसों 13, 14 और 17 अप्रैल को छोड़कर 19 अप्रैल 2024 तक नाम निर्देशन पत्र भरे जा सकेंगे. इसके बाद 20 अप्रैल को नाम-निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी. 22 अप्रैल 2024 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा जिसके 4 जून को नतीजे आएंगे.
आरओ कक्ष में केवल पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत
आरओ कक्ष में उम्मीदवार समेत केवल पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत दी गई है. इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय उम्मीदवार समेत अधिकत्तम पांच लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जायेगी. अभ्यर्थी सुविधा पोर्टल का उपयोग कर ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भर सकते हैं, लेकिन अभ्यर्थी या उसके प्रस्तावक को नियत अवधि के भीतर ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की प्रति को आवश्यक अभिलेखों के साथ रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है. इसके लिए सभी जानकारी जिला कलेक्टर कार्यालय शिवपुरी पर उपलब्ध रहेंगी.
ये भी पढ़ें MP News : करोड़ों के घोटाले में फंसे RGPV के पूर्व कुलपति ! पुलिस ने छत्तीसगढ़ में दबिश देकर किया गिरफ्तार