Election 2024 Dates LIVE Reactions: चुनाव आयोग (Election Commission) ने शनिवार को 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर वोटिंग के लिए डेट जारी कर दिए. इसके तहत 19 अप्रैल से मतदान शुरू होंगे और कुल 7 चरणों में चुनाव पूरे होंगे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पहले चार चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को, दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को, तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को और चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को होगी. तारीखों के सामने आने के बाद सभी दिग्गज नेताओं ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया (Election 2024 Dates Reaction on X) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की.
'पीएम मोदी रिकॉर्ड बहुमत के साथ दोबारा पीएम बनेंगे'
लोकसभा चुनाव के डेट जारी होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'हम इसका इंतजार कर रहे थे और लोग भी. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 370 और एनडीए 400 का आंकड़ा पार करेगी. बीजेपी-एनडीए को ऐतिहासिक बहुमत मिलेगी और पीएम मोदी रिकॉर्ड बहुमत के साथ दोबारा पीएम बनेंगे. कांग्रेस पूरी तरह से किनारे कर दी जाएगी और सबसे कम सीटें हासिल करेगी, क्योंकि उनके पास कोई नेता, नीति या दूरदृष्टि नहीं है.'
#WATCH | Bhopal: After the Election Commission of India declares the schedule for the 2024 Lok Sabha elections, Former MP CM Shivraj Singh Chouhan says, "We were waiting for it and so do the people. Under PM Modi's leadership, BJP will cross the 370 mark and the NDA, 400 mark.… pic.twitter.com/n7377gIX7Z
— ANI (@ANI) March 16, 2024
'जनता ही सरकार का निर्माण करती है'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने डेट जारी होने के बाद कहा कि 'लोकतंत्र में जनता और जनादेश ही सर्वोपरि है. जनता ही सरकार का निर्माण करती हैं और देश की प्रगति के लिए समर्पित हाथों को नेतृत्व सौंपती है. लोकतंत्र के महापर्व 'आम चुनाव' घोषित होने पर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र हमारे भारत के समस्त नागरिकों का अभिनंदन करता हूं.'
लोकतंत्र में जनता और जनादेश ही सर्वोपरि है, जनता ही सरकार का निर्माण करती है और देश की प्रगति के लिए समर्पित हाथों को नेतृत्व सौंपती है।
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 16, 2024
लोकतंत्र के महापर्व 'आम चुनाव' घोषित होने पर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र हमारे भारत के समस्त नागरिकों का अभिनंदन करता हूं।
आदरणीय…
'फिर एक बार मोदी सरकार'
कैलाश विजयवर्गीय ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा करके लिखा 'मोदी 3.0 लोडिंग'. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और देश की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि फिर से एक बार मोदी सरकार ही आएगी.
Modi 3.0 loading... #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/wxcJjeHFiT
— Kailash Vijayvargiya (Modi Ka Parivar) (@KailashOnline) March 16, 2024
ये भी पढ़ें :- चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद PM मोदी ने दोहराया 400 पार का नारा, गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति को लेकर कही यह बात
'चुनाव आयोग का धन्यवाद'
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एएनआई के साथ बात करते हुए कहा कि 'मैं दुनिया में लोकतंत्र के सबसे बड़ त्योहार की तारीखों की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं. मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होंगे और इन सभी चरणों में पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी इतिहास रचेगी.'
#WATCH | Bhopal: After the Election Commission of India declares the schedule for the 2024 Lok Sabha elections, Madhya Pradesh BJP president VD Sharma says, "I thank the Election Commission for announcing the dates for the biggest festival of democracy in the world. In Madhya… pic.twitter.com/RWgjVOFmX7
— ANI (@ANI) March 16, 2024
यह भी पढ़ें - चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद PM मोदी ने दोहराया '400 पार' का नारा, जानिए युवाओं और किसानों को लेकर क्या कहा?
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024 Date: कुल 7 चरण में होंगे लोकसभा चुनाव, MP में पहले 4 और छत्तीसगढ़ में तीन फेस में होगी वोटिंग