विज्ञापन

SIR Deadline: चुनाव आयोग का ऐलान; MP-CG समेत छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समयसीमा

SIR Deadline: पश्चिम बंगाल के लिए तारीख नहीं बढ़ाई गई. पहले यह प्रक्रिया 11 दिसंबर तक पूरी होनी थी, लेकिन अब समय सीमा बढ़ा दी गई है. आयोग ने बताया कि गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में नामांकन आज यानी 11 दिसंबर को समाप्त हो गया है.

SIR Deadline: चुनाव आयोग का ऐलान; MP-CG समेत छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समयसीमा
SIR Deadline: चुनाव आयोग का ऐलान; MP-CG समेत छह राज्यों में बढ़ी एसआईआर की समयसीमा

SIR Deadline: चुनाव आयोग द्वारा 6 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, मतदाता सूची का प्रकाशन अब नई तिथियों पर होगा. जिन 6 राज्यों के लिए आयोग ने SIR की तारीख को बढ़ाया है, उसमें उत्तर प्रदेश के लिए 14 दिन समयसीमा बढ़ाई गई हैं. इसके अलावा गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार के लिए भी तारीखें बढ़ाई गई हैं. पश्चिम बंगाल के लिए तारीख नहीं बढ़ाई गई. इससे पहले आयोग केरल के लिए पहले ही डेट बढ़ा चुका है. गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियां लगातार चुनाव आयोग पर SIR की समयसीमा को लेकर सवाल उठा रही थीं. विपक्षी दलों ने आयोग पर अव्यवहारिक समय सीमा लागू करने का आरोप लगाया था.

ये रहा चुनाव आयोग का आदेश

SIR Deadline: ECI का आधिकारिक आदेश

SIR Deadline: ECI का आधिकारिक आदेश

संशोधित कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • तमिलनाडु: नामांकन 14 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 19 दिसंबर को
  • गुजरात: नामांकन 14 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 19 दिसंबर को
  • मध्य प्रदेश: नामांकन 18 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर को
  • छत्तीसगढ़: नामांकन 18 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर को
  • अंडमान एवं निकोबार: नामांकन 18 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर को
  • उत्तर प्रदेश: नामांकन 26 दिसंबर तक, ड्राफ्ट रोल 31 दिसंबर को

पहले यह प्रक्रिया 11 दिसंबर तक पूरी होनी थी, लेकिन अब समय सीमा बढ़ा दी गई है. आयोग ने बताया कि गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में नामांकन आज यानी 11 दिसंबर को समाप्त हो गया है. इन राज्यों की ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित होगी. जबकि केरल के लिए कार्यक्रम पहले ही तय किया गया था. वहां नामांकन 18 दिसंबर तक होगा और ड्राफ्ट रोल 23 दिसंबर को जारी किया जाएगा.

वोटर्स से अपील

चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि जिनका नाम सूची में नहीं है, वे फॉर्म-6 भरकर अपना नाम दर्ज कराएं. यह काम ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in या BLO के माध्यम से किया जा सकता है. अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में प्रकाशित होगी.

यह भी पढ़ें : SIR Process: तय समय से 13 दिन पहले ही निपटा दिया SIR का काम; इस BLO का ऐसे हुआ सम्मान

यह भी पढ़ें : SIR Process: इस बीएलओ ने SIR का 100% काम किया पूरा; मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी बधाई

यह भी पढ़ें : Khajrana Ganesh Mandir: इंदौर में खुला खजराना का "कुबेर खजाना"; देशी-विदेश मुद्रा के साथ ये सब निकला

यह भी पढ़ें : Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन को लेकर CM मोहन का बड़ा ऐलान, कहा- MP में इस तारीख तक हो जाएंगे सभी काम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close