विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2024

Lok Sabha Election 2024: एमपी में ₹31.92 करोड़ से अधिक की जब्ती, CEO ने कहा-बालाघाट में कैसे होगा मतदान?

Lok Sabha Election News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च से 26 मार्च तक 1 करोड़ 58 लाख 76 हजार 450 रुपये नगद राशि सहित 31 करोड़ 92 लाख 54 हजार 401 रुपये मूल्य की सामग्रियां जब्त की गयी हैं. इस दौरान 6 लाख 58 हजार 157 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है, इसका मूल्य 10 करोड़ 56 लाख 21 हजार 800 रुपये है.

Lok Sabha Election 2024: एमपी में ₹31.92 करोड़ से अधिक की जब्ती, CEO ने कहा-बालाघाट में कैसे होगा मतदान?

Model Code Of Conduct in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer of Madhya Pradesh) अनुपम राजन (MP CEO Anupam Rajan) ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election 2024) की आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) 16 मार्च, 2024 से प्रभावशील होने के बाद पुलिस (Police) एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के 7 लोकसभा क्षेत्रों में 28 मार्च से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे. वहीं पहले चरण में प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. 27 मार्च को 64 अभ्यर्थियों ने 89 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये हैं. अधिसूचना जारी होने से 27 मार्च तक कुल 113 अभ्यर्थियों द्वारा 153 नाम निर्देशन पत्र भरे गये हैं.

डेढ़ करोड़ नगदी सहित ₹31 करोड़ 92 लाख से अधिक मूल्य की सामग्रियां हुईं जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 मार्च से 26 मार्च तक 1 करोड़ 58 लाख 76 हजार 450 रुपये नगद राशि सहित 31 करोड़ 92 लाख 54 हजार 401 रुपये मूल्य की सामग्रियां जब्त की गयी हैं. इस दौरान 6 लाख 58 हजार 157 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है, इसका मूल्य 10 करोड़ 56 लाख 21 हजार 800 रुपये है.

इसी तरह 4 करोड़ 53 लाख 33 हजार 8 रुपये मूल्य के 8 हजार 696 किलोग्राम ड्रग्स और 3 करोड़ 32 लाख 52 हजार 934 रुपये मूल्य की 152 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएं जब्त की गई हैं. साथ ही 11 करोड़ 91 लाख 70 हजार 209 रुपये मूल्य की अन्य सामग्रियां (रेडीमेड, गारमेंट्स आदि) जब्त की गई हैं.

बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि पहले चरण में प्रदेश के 6 लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. बालाघाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक और बाकी जगहों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी, क्रमांक-12 शहडोल (ST), क्रमांक-13 जबलपुर, क्रमांक-14 मंडला (ST) तथा क्रमांक-15 बालाघाट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 112- वारासिवनी, 113- कटंगी, 114- बरघाट, 115- सिवनी और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 16-छिन्दवाड़ा में मतदान प्रक्रिया सुबह 7 से शाम 6 बजे तक चलेगी. जबकि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 बालाघाट के ही अंतर्गत आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-108 बैहर, 109- लांजी और 110-परसवाड़ा में मतदाता सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान कर सकेंगे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के 7 लोकसभा क्षेत्रों में 28 मार्च से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे. नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी. 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने अथवा दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. दूसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह, क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा, क्रमांक-17 होशंगाबाद और क्रमांक- 29 बैतूल (अजजा) में मतदान कराया जायेगा.

दूसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना गुरूवार, 28 मार्च को जारी होगी. प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है. इसके अगले दिन 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. नाम निर्देशन पत्र भर चुके अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून 2024 को होगी.

यह भी पढ़ें : 

** Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर जीत का दावा कर रही है BJP, पर ये 9 सीटें आसान नहीं!

** MP के इन नर्सिंग कॉलेजों की 'सर्जरी' जरूरी, जानिए हाईकोर्ट में CBI ने किन खामियों को बताया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close