विज्ञापन
This Article is From May 05, 2024

Lok Sabha Election 2024: चुनावी ड्यूटी करके दतिया लौट रही जवानों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 31 घायल

Lok Sabha Election 2024: घायलों के हालचाल लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंच गए. उन्होंने घायलों से उनका हाल जाना और डॉक्टरों और अधिकारियों को हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए.

Lok Sabha Election 2024: चुनावी ड्यूटी करके दतिया लौट रही जवानों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 31 घायल
Lok Sabha Election: जवानों से भरी पलटी, कई जवान हुए घायल

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दतिया (Datia) वापस लौट रही जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है इस घटना में 31 जवान घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल दो जवानों को ग्वालियर (Gwalior) रेफर कर दिया गया है. सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) घायलों का हालचाल लेने ज्यारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे गए हैं.

घायलों से मुलाकात कर ली जानकारी

इसके बाद उन्होंने घायल एसएएफ जवान कपेंद्र राजपूत और प्रशांत सिंह से उनके हाल चाल जाने और डॉक्टरों से भी घायल जवानों की स्थिति के बारे में जानकारी ली. दोनों घायल जवान आईसीयू में एडमिट हैं. बताया जा रहा है कि सरकारी ड्यूटी करके बस में सवार होकर भांडेर से दतिया लौट रहे थे जवान. इस दौरान बस पलट गई और ये हादसा हो गया.

प्रदेश के सीएम यादव ने डॉक्टरों और प्रशासनिक अमले को दिए हर संभव मदद के लिए निर्देश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ेंLok Sabha Election 2024: चुनावी ड्यूटी करके दतिया लौट रही जवानों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 31 घायल

ये भी पढ़ें MP News: पत्नी के साथ संबंध को लेकर MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ऐसा करना नहीं माना जाएगा अपराध

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close